CDSL Share Price ऑलटाइम हाई पर पहुंचा, जानें खरीदें, बेचें या होल्ड करें

CDSL Share Price: डीमैट अकाउंट की संख्या के मामले में भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी और देश की एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। बाजार खुलने के साथ शेयर अपने लाइफ टाइम हाई 1,855.90 पर कारोबार कर रहा था।

CDSL Share Price Target

CDSL Share Price: डीमैट अकाउंट की संख्या के मामले में भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी और देश की एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। बाजार खुलने के साथ शेयर अपने लाइफ टाइम हाई 1,855.90 पर कारोबार कर रहा था। ₹ 1,865.40 के अपने नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

CDSL Share Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर

खबर को लिखते समय शेयर दोपहर 12: 44 बजे के आस पास 6.23% तेजी के साथ 1,825.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

CDSL Share Price History: CDSL Share ने कितना दिया रिटर्न

एनालिटिक्स के मुताबिक, CDSL के शेयर ने महज छह महीनों में 87 फीसदी और पिछले एक साल में करीब 92 फीसदी का ठोस रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में CDSL के शेयरों ने 1,574 फीसदी का मेगा रिटर्न दिया है। अगर आप आज से पांच साल पहले इसमें एक लकह का निवेश किया होता तो आपका पैसा आज के मौजूदा प्राइस के हिसाब से 15 गुना हो गया होता। इस साल अगस्त में, कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए थे। NSE वेबसाइट के अनुसार, 27 नवंबर तक CDSL का मार्केट कैप 33,899.80 करोड़ रुपये है।

End Of Feed