CDSL Share Price ऑलटाइम हाई पर पहुंचा, जानें खरीदें, बेचें या होल्ड करें

CDSL Share Price: डीमैट अकाउंट की संख्या के मामले में भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी और देश की एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। बाजार खुलने के साथ शेयर अपने लाइफ टाइम हाई 1,855.90 पर कारोबार कर रहा था।

CDSL Share Price Target,CDSL Share Price, CDSL Bonus Share

CDSL Share Price Target

CDSL Share Price: डीमैट अकाउंट की संख्या के मामले में भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी और देश की एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। बाजार खुलने के साथ शेयर अपने लाइफ टाइम हाई 1,855.90 पर कारोबार कर रहा था। ₹ 1,865.40 के अपने नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

CDSL Share Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर

खबर को लिखते समय शेयर दोपहर 12: 44 बजे के आस पास 6.23% तेजी के साथ 1,825.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

CDSL Share Price History: CDSL Share ने कितना दिया रिटर्न

एनालिटिक्स के मुताबिक, CDSL के शेयर ने महज छह महीनों में 87 फीसदी और पिछले एक साल में करीब 92 फीसदी का ठोस रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में CDSL के शेयरों ने 1,574 फीसदी का मेगा रिटर्न दिया है। अगर आप आज से पांच साल पहले इसमें एक लकह का निवेश किया होता तो आपका पैसा आज के मौजूदा प्राइस के हिसाब से 15 गुना हो गया होता। इस साल अगस्त में, कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए थे। NSE वेबसाइट के अनुसार, 27 नवंबर तक CDSL का मार्केट कैप 33,899.80 करोड़ रुपये है।

CDSL Share खरीदें, बेचें या होल्ड करें

च्वाइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च विश्लेषक मंदार भोजने का मानना है कि सीडीएसएल उन व्यापारियों के लिए एक आकर्षक रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल प्रस्तुत करता है जो इसके ऊपर की ओर बढ़ने के रुझान का लाभ उठाना चाहते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीडीएसएल के शेयरों ने डेली चार्ट पर बढ़ते त्रिकोण पैटर्न से एक मजबूत तेजी का परफॉर्म किया है, साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी हुई है। इस ब्रेकआउट को अक्सर एक विश्वसनीय निरंतरता पैटर्न माना जाता है, जिसने स्टॉक की कीमत में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो निवेशकों के मजबूत विश्वास का संकेत है।

भोजने के मुताबिक इस कदम से सीडीएसएल को मजबूत तकनीकी संकेतकों के समर्थन से 2,000 रुपये और 2,100 रुपये के संभावित अल्पकालिक लक्ष्य प्राप्त हो सकते हैं ।" भोजने को ₹ 1,700 पर तत्काल समर्थन दिख रहा है , जो गिरावट पर संभावित खरीद अवसर प्रदान करता है। उनका सुझाव है कि जोखिम को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए व्यापारियों को ₹ 1,650 पर स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited