CDSL Share Price Target: दनादन भाग रहा! निवेशक हुए फिदा, अभी इतने रु की और कमाई बाकी

CDSL Share Price Target: CDSL शेयर की कीमतों पिछले एक साल में गजब की तेजी देखने को मिली है। इसके शेयर में आगे कितना और उछाल देखने को मिल सकता है इस पर ET Now से बात करते हुए स्टॉक्सबॉक्स के टेक्निकल एनालिस्ट, कुशल गांधी ने अपनी राय दी है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

CDSL Share Price Target,CDSL Share Price, CDSL Bonus Share:

CDSL Share Price Target

CDSL Share Price Target: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL Share Price) शेयर बाजार में टॉप रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में से एक है। पिछले कुछ सालों में कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बढ़ रही है, जिसका असर शेयर की कीमत पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में ET Now से बात करते हुए स्टॉक्सबॉक्स के टेक्निकल एनालिस्ट, कुशल गांधी ने बताया कि, अभी CDSL में खरीदारी का अच्छा मौका है।

उन्होंने कहा कि CDSL के प्राइस एक्शन एनालिसिस से एक मजबूत तेजी वाला ट्रेड देखने के संकेत मिल रहे है। यह शॉर्ट-टर्म वीकली मूविंग एवरेज के सपोर्ट से पॉजिटिव दिख रहा है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि शेयर 50 डीएमए पर है, जो इसके प्राइस एक्शन के लिए एक सपोर्ट है, यह इसमें तेजी ला सकता है। पिछले 82 हफ्तो में मार्च 2023 के निचले स्तरों से 267% की गजब की तेजी के बावजूद, एक सपोर्ट पैटर्न बन रहा है जो कम अवधि में स्टॉक में तेजी लाने का संकेत दे रहा है।

CDSL शेयर पर एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट

उन्होंने कहा कि शेयर EPS, जिस कीमत पर शेयर है उसकी मजबूती और निवेशकों की मांग को देखते हुए भी मजबूत परफॉर्मेंस के संकेत दिखा रहा है। उन्होंने सीडीएसएल को 1620-1600 रुपये के रेंज में खरीदने की सलाह दी है और 1790 रुपये का टारगेट रखते हुए 1504 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की भी सलाह दी है।

गुरूवार (28 नवंबर) को सीडीएसएल के शेयर मामूली गिरावट के साथ फिलहाल 1,602 रुपये पर बंद हुआ है। इसने 1 महीने में 8 फीसदी का रिटर्न दिया है। 6 महीने में CDSL शेयर ने 53.52 फीसदी की बढ़त हासिल की है। वहीं 1 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 76.93 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अगस्त में कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।

About CDSL

सीडीएसएल मुंबई में स्थित एक सेंट्रल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी है। यह देश में एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी है जिसकी वजह से इसका एक्सचेंज पर एकाधिकार चलता है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) एक अन्य डिपॉजिटरी है। एनएसडीएल को 1996 में शामिल किया गया था जबकि सीडीएसएल को 1999 में शामिल किया गया था। एनडीएसएल और सीडीएसएल दोनों को सेबी के देखरेख में काम करते हैं।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited