Ceigall IPO Allotment: सीगल इंडिया के IPO में सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, 50 रु है GMP, जानें कब होगा अलॉटमेंट

Ceigall India IPO GMP: सीगल इंडिया का जीएमपी 50 रु चल रहा है, जो कि लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है। मौजूदा जीएमपी के आधार पर लिस्टिंग पर करीब 12.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

सीगल इंडिया के आईपीओ का जीएमपी

मुख्य बातें
  • सीगल इंडिया के IPO का आखिरी दिन
  • GMP है 50 रु
  • 6 अगस्त को हो सकता है अलॉटमेंट

Ceigall India IPO GMP: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सीगल इंडिया (Ceigall India) के IPO को सब्सक्राइब करने का आज (सोमवार, 5 अगस्त) आखिरी दिन है। ये आईपीओ 1 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी का प्लान आईपीओ में 1,252.66 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 684.25 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचे जाएंगे, जबकि 568.41 करोड़ रुपये के 14,174,840 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बेचे जाएंगे। इसके आईपीओ को सामान्य रेस्पॉन्स मिल रहा है। सोमवार को दोपहर पौने दो बजे कंपनी का इश्यू कुल 3.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आगे जानिए कब होगा इसके शेयरों का अलॉटमेंट और कितना है शेयर का मौजूदा ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP)।

ये भी पढ़ें -

चेक करें सीगल इंडिया का जीएमपी (Ceigall India IPO GMP Today)

आईपीओ वॉच के अनुसार सीगल इंडिया का जीएमपी 50 रु है। जबकि आईपीओ में प्राइस बैंड 380-401 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 401 रु फिक्स होता है तो ये मौजूदा जीएमपी के आधार पर लिस्टिंग पर करीब 12.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed