100 रु से भी कम कीमत के इस मल्टीबैगर स्टॉक पर नया अपडेट, किया डिबेंचर रिडेम्पशन पूरा
स्मॉल-कैप कंपनी Cellecor Gadgets Limited ने अपने 250 अनलिस्टेड, सिक्योर्ड, रिडीमेबल, पार्टली पेड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) की पूरी रिडेम्पशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। हर डिबेंचर का फेस वैल्यू ₹1,00,000 था, और कुल भुगतान ₹2.5 करोड़ रहा।

स्मॉल-कैप कंपनी
स्मॉल-कैप कंपनी Cellecor Gadgets Limited ने अपने 250 अनलिस्टेड, सिक्योर्ड, रिडीमेबल, पार्टली पेड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) की पूरी रिडेम्पशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। हर डिबेंचर का फेस वैल्यू ₹1,00,000 था, और कुल भुगतान ₹2.5 करोड़ रहा।
कंपनी ने यह जानकारी 8 अप्रैल 2025 को अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए दी। यह रिडेम्पशन Charge ID 100788817 के तहत किया गया और यह SEBI के लिस्टिंग रेगुलेशंस 2015 के नियम 30 के तहत आता है। अब कंपनी 16 अप्रैल 2025 को अपने बोर्ड मीटिंग में मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करने के साथ-साथ, ₹100 करोड़ के फंड रेजिंग प्लान पर चर्चा करेगी। इस रकम का उपयोग बिजनेस ग्रोथ और विस्तार के लिए किया जाएगा।
निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ शेयर
स्टॉक प्रदर्शन: मंगलवार को NSE पर शेयर 5.25% की बढ़त के साथ ₹58.15 पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है और 1 साल में 131% रिटर्न दिया है। सितंबर 2023 में ₹92 पर आईपीओ लाया गया था और अगस्त 2024 में 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट हुआ। कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹1,301 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, छह साल के निचले स्तर पर आ गई खुदरा महंगाई, अप्रैल में रही 3.16%

Gold-Silver Price Today 13 May 2025: सोना फिर पहुंचा 94000 के पार, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का रेट

Stock Market Down: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1282 अंक लुढ़का सेंसेक्स, IT-FMCG कंपनियों में जमकर हुई बिकवाली

Cipla Dividend: सिप्ला को हुआ 1222 करोड़ रु का प्रॉफिट, किया 16 रु के डिविडेंड का ऐलान, 27 जून है रिकॉर्ड डेट

Gurgaon Trump Towers : लॉन्च होते ही बिके ट्रंप टावर के अल्ट्रा-लक्जरी फ्लैट्स, 125 करोड़ का है पेंटहाउस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited