होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

₹100 से कम में दमदार शेयर, 6 महीने में 100% रिटर्न! नया पार्टनरशिप डील से स्टॉक में आई तेजी

Cellecor Gadgets ने Zetwerk के साथ साझेदारी की है, जिससे कंपनी Google TV, QLED और Mini LED Smart TV की नई रेंज लाने जा रही है। इस खबर के चलते आज इसके शेयरों में 4% तक की तेजी आई। कंपनी पहले ही Dixon Technologies के साथ एक समझौता कर चुकी है। पिछले 6 महीनों में शेयर ने 100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और 3 सालों में यह 552% तक बढ़ चुका है।

Cellecor Gadgets stock price, Cellecor Gadgets NSE,Cellecor Gadgets stock price, Cellecor Gadgets NSE,Cellecor Gadgets stock price, Cellecor Gadgets NSE,

Cellecor Gadgets stock price

मुख्य बातें
  • Zetwerk के साथ नई साझेदारी
  • Make in India को बढ़ावा
  • Dixon Technologies और Zetwerk के साथ साझेदारी।

Cellecor Gadgets stock price: Cellecor Gadgets के शेयरों में आज (30 जनवरी) तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में हरे निशान में खुले और ₹60 के स्तर तक पहुंच गए। यह शेयर पिछले बंद भाव ₹58.85 से करीब 4% ऊपर रहा। दिन के दौरान इसने ₹60.95 का उच्चतम स्तर छुआ। यह स्टॉक आखिर में ₹59.90 पर बंद हुआ, जो लगभग 2% की तेजी को दिखाता है।

Zetwerk के साथ साझेदारी से नया प्रोडक्ट लाइनअप

Cellecor Gadgets ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग लीडर Zetwerk के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस गठजोड़ के तहत कंपनी Google TV, QLED और Mini LED Smart TV की नई रेंज का उत्पादन करेगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह साझेदारी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अत्याधुनिक और भरोसेमंद टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट लाने की दिशा में एक अहम कदम है।

‘Make in India’ को मिलेगा बढ़ावा

Cellecor Gadgets ने बताया कि यह सहयोग कंपनी की ‘Make in India’ पहल को मजबूती देगा। यह साझेदारी न केवल स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगी बल्कि भारतीय बाजार में हाई-क्वालिटी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगी।

End Of Feed