Cello IPO:आज खुल रहा है सेलो का IPO, 1900 करोड़ जुटाने की तैयारी,जानें GMP सहित दूसरी अहम डिटेल

Cello IPO Open Today: आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

CELLO IPO

CELLO IPO आज खुलेगा

Cello IPO Open Today: किचन अप्लायंलेसऔर स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (Cello World Limited) का आईपीओ (IPO) आज खुल रहा है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए प्राइस बैंड 617 से 648 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है और इसमें एक भी नए शेयर भी जारी नहीं किए जाएंगे। कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रति शेयर 61 रुपये की छूट भी दे रही है। वहीं अगर ग्रे मार्केट की बात करें तो अनलिस्टेड शेयर 100 रुपये से ज्यादा प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। साफ है कि शेयर को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है।

एक नवंबर तक मौका

अगर कोई व्यक्ति Cello के IPO में निवेश करना चाहता है तो उसके पास एक नवंबर तक निवेश का मौका है। आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है। मिनिमम लॉट 23 इक्विटी शेयरों का है। साथ ही अधिकतम 299 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है। इसके अलावा कंपनी ने 10 करोड़ रुपये के शेयर अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे हैं।

GMP और अलॉटमेंट डेट

शेयरों का अलॉटमेंट छह नवंबर को होगा। जबकि जिन निवेशकों को शेयर नहीं पिल पाएंगे , उन्हें सात नवंबर को रिफंड दिया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग नौ नवंबर को BSE और NSE पर की जाएगी। इसके पहले कंपनी एंकर निवेशकों से 567 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। वहीं अगर ग्रे मार्केट की बात की जाय तो कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 120 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। ऐसे में कंपनी के शेयर 768 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में ,796.66 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited