कौन हैं प्रदीप राठौड़, जो बने देश के नए अरबपति, IPO से मिली नई पहचान
India’s New Billionaire Pradeep Rathod: लो वर्ल्ड का कारोबार 16,806 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं कंपनी ने इस साल 285 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी के शेयरों में भी काफी उछाल आया है, जिससे कंपनी की ग्रोथ हुई।
सेलो वर्ल्ड
India’s New Billionaire Pradeep Rathod : स्टॉक मार्केट पर सेलो वर्ल्ड (Cello World) के आईपीओ (IPO) की धमाकेदार एंट्री से देश के अरबपतियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है, प्रदीप राठौड़, जो रोजमर्रा की जरूरत की चीजों में शामिल लंच बॉक्स और पानी की बोतल बनाने वाली सेलो वर्ल्ड कंपनी के चेयरमैन हैं। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, उनकी सेलो कंपनी में 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनकी नेटवर्थ करीब 8,300 करोड़ रुपये से भी अधिक है। सेलो वर्ल्ड का कारोबार 16,806 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं कंपनी ने इस साल 285 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी के शेयरों में भी काफी उछाल आया है, जिससे कंपनी की ग्रोथ हुई।
विरासत में मिली कंपनी, भाई के साथ आगे बढ़ाई
प्रदीप राठौर 23 जनवरी 1965 को महाराष्ट्र में जन्मे थे। एजुकेशन पूरा करने के बाद वे सेलो वर्ल्ड कंपनी का हिस्सा बन गए, जिसकी स्थापना उनके दिवंगत पिता घीसुलाल राठौर ने 1974 में की थी। शुरुआत में कंपनी प्लास्टिक के छोटे-मोटे समान बनाती थी, लेकिन भाई पंकज के साथ मिलकर राठौर ने कारोबार को आगे बढ़ाया। आज सेलो का कारोबार 3 कैटेगरी में फैला है। कंपनी प्लास्टिक का घरेलू सामान बनाती है। लिखने में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाती है और मोल्डेड फर्नीचर भी बनाती है। 2017 में कपनी ने ग्लासवेयर प्रोडक्ट बनाने की शुरुआत की। प्रदीप के पास इस कारोबार का 40 साल का अनुभव है।
2023 में प्रॉफिट में 30 प्रतिशित का इजाफा
उत्तराखंड, दमन, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कंपनी की फैक्ट्रियां हैं। दमन, हरिद्वार, बद्दी, चेन्नई और कोलकाता में भी कंपनी के प्लांट हैं। अब कंपनी राजस्थान में भी एक नया प्लांट लगाने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार में अपना IPO लॉन्च किया था। पहले इसका रेट प्रति शेयर 617-648 रुपये के करीब था। इस साल कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ, वित्त वर्ष 2023 में 285 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 219.52 करोड़ रुपये के करीब था। 59 वर्षीय राठौड़ कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। उनके बेटे गौरव और छोटे भाई पंकज कंपनी के डायरेक्टर्स ऑफ बोर्ड में शामिल हैं।
राठौड़ विम प्लास्ट लिमिटेड के प्रमुख प्रमोटर हैं, जो BSE में लिस्टिड कंपनी है। यह कंपनी सेलो ब्रांड के तहत प्लास्टिक फर्नीचर बनाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited