कौन हैं प्रदीप राठौड़, जो बने देश के नए अरबपति, IPO से मिली नई पहचान

India’s New Billionaire Pradeep Rathod: लो वर्ल्ड का कारोबार 16,806 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं कंपनी ने इस साल 285 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी के शेयरों में भी काफी उछाल आया है, जिससे कंपनी की ग्रोथ हुई।

Cello World Pradeep Rathod

सेलो वर्ल्ड

India’s New Billionaire Pradeep Rathod : स्टॉक मार्केट पर सेलो वर्ल्ड (Cello World) के आईपीओ (IPO) की धमाकेदार एंट्री से देश के अरबपतियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है, प्रदीप राठौड़, जो रोजमर्रा की जरूरत की चीजों में शामिल लंच बॉक्स और पानी की बोतल बनाने वाली सेलो वर्ल्ड कंपनी के चेयरमैन हैं। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, उनकी सेलो कंपनी में 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनकी नेटवर्थ करीब 8,300 करोड़ रुपये से भी अधिक है। सेलो वर्ल्ड का कारोबार 16,806 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं कंपनी ने इस साल 285 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी के शेयरों में भी काफी उछाल आया है, जिससे कंपनी की ग्रोथ हुई।

विरासत में मिली कंपनी, भाई के साथ आगे बढ़ाई

प्रदीप राठौर 23 जनवरी 1965 को महाराष्ट्र में जन्मे थे। एजुकेशन पूरा करने के बाद वे सेलो वर्ल्ड कंपनी का हिस्सा बन गए, जिसकी स्थापना उनके दिवंगत पिता घीसुलाल राठौर ने 1974 में की थी। शुरुआत में कंपनी प्लास्टिक के छोटे-मोटे समान बनाती थी, लेकिन भाई पंकज के साथ मिलकर राठौर ने कारोबार को आगे बढ़ाया। आज सेलो का कारोबार 3 कैटेगरी में फैला है। कंपनी प्लास्टिक का घरेलू सामान बनाती है। लिखने में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाती है और मोल्डेड फर्नीचर भी बनाती है। 2017 में कपनी ने ग्लासवेयर प्रोडक्ट बनाने की शुरुआत की। प्रदीप के पास इस कारोबार का 40 साल का अनुभव है।

2023 में प्रॉफिट में 30 प्रतिशित का इजाफा

उत्‍तराखंड, दमन, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कंपनी की फैक्ट्रियां हैं। दमन, हरिद्वार, बद्दी, चेन्नई और कोलकाता में भी कंपनी के प्लांट हैं। अब कंपनी राजस्थान में भी एक नया प्लांट लगाने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार में अपना IPO लॉन्च किया था। पहले इसका रेट प्रति शेयर 617-648 रुपये के करीब था। इस साल कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ, वित्त वर्ष 2023 में 285 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 219.52 करोड़ रुपये के करीब था। 59 वर्षीय राठौड़ कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। उनके बेटे गौरव और छोटे भाई पंकज कंपनी के डायरेक्टर्स ऑफ बोर्ड में शामिल हैं।
राठौड़ विम प्लास्ट लिमिटेड के प्रमुख प्रमोटर हैं, जो BSE में लिस्टिड कंपनी है। यह कंपनी सेलो ब्रांड के तहत प्लास्टिक फर्नीचर बनाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited