Stocks To Buy: सीमेंट शेयरों पर दांव लगाने का सही समय, ब्रोकरेज फर्म ने चुने 4 शेयर, जानें सभी के टार्गेट

Top Shares To Buy: अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 130.90 रु या 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 11,731.85 रुपये पर है। मॉर्गन स्टेनली ने इसके शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 11600 रु से बढ़ाकर अब 13620 रु कर दिया है। इस शेयर से 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

सीमेंट शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • सीमेंट शेयरों में खरीदारी का सही समय
  • 4 शेयरों पर लगाएं दांव
  • ब्रोकरेज फर्म ने बताए टार्गेट

Cement Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सीमेंट सेक्टर पर भरोसा जताया है। इसने सीमेंट सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की सलाह के साथ टार्गेट भी दिए हैं। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि सीमेंट सेक्टर के लिए शॉर्ट टर्म में स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है। हालांकि अच्छी मांग के चलते मार्जिन के कारण मिड टर्म की स्थिति अभी भी मजबूत है। अनुमान है कि कैपेसिटी हिस्सेदारी में वृद्धि और कॉस्ट में सुधार की गुंजाइश वाले स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आगे जानिए ऐसे शेयरों के नाम।

ये भी पढ़ें -

अंबुजा सीमेंट

अंबुजा सीमेंट का शेयर सोमवार को करीब 10 बजे 7.70 रु या 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 684 रुपये पर है। मॉर्गन स्टेनली ने इसके शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 665 रु से बढ़ाकर अब 775 रु कर दिया है। इस शेयर से 13.3 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

End Of Feed