केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, FCI को मिलेंगे 10700 करोड़ रुपये, 2004 की तुलना में 4 गुना ज्यादा फूड सब्सिडी

Central Government Big Decision On Food Subsidy: केंद्रीय कैबिनेट ने आज किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को और मजबूत किया जाएगा, 10700 करोड़ रुपए FCI को दिए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा अनाज खरीदा जा सके। 2004 की तुलना में 4 गुना अधिक फूड सब्सिडी दी गई।

सरकार ने फूड सब्सिडी चार गुना बढ़ाई

Central Government Big Decision On Food Subsidy: केंद्रीय कैबिनेट ने आज किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है, कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट ने दस हजार सात सौ करोड़ (10700) रुपए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को दिए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा अनाज खरीदा जा सके। 2004 की तुलना में 4 गुना अधिक फूड सब्सिडी दी गई। FCI का बजट 10000 करोड़ से बढ़ाकर 21000 करोड़ किया गया है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि खाद्य पदार्थों की खरीद में FCI बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। आज भारतीय खाद्य निगम (FCI) को काफी मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। आज कैबिनेट ने एफसीआई में 10,700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी डालने का फैसला किया है।

इसके अलावे केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत हर यूथ को ये गारंटी दी है कि अगर उसका अच्छे कॉलेज में एडमिशन हुआ है तो वित्तीय अभाव में वो पढ़ाई से वंचित नहीं होगा, इसमें 10 लाख तक का लोन आसानी से दिया जाएगा। प्रधानमंत्री विद्या स्कीम के तहत कोई छात्र अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से वंचित ना हो इसके लिए केंद्र की स्कीम काफी कारगर साबित होगी। हायर एजुकेशन से बहुत से मेधावी स्टूडेंट्स आर्थिक तंगी की वजह से वंचित रह जाते हैं। इस स्कीम के तहत 8 लाख रुपए से कम की इनकम वाला परिवार है तो 10 लाख रुपए तक बेहद ही कम ब्याज दर से लोन दिया जाएगा।

End Of Feed