Ola Uber Fare: ओला-उबर पर लगेगी लगाम, मनमाने किराये पर सरकार ने खींचे कान
Ola Uber Pricing Android iOS: ओला और उबर को सीसीपीए ने अलग-अलग मोबाइल प्लेटफॉर्म पर अलग किराए वसूलने के आरोप में नोटिस जारी किया। जानें उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा पर सरकार का रुख। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से ओला और उबर को नोटिस जारी कर आईफोन और एंड्रॉयड के जरिए बुकिंग के लिए अलग-अलग भुगतान लेने पर जवाब मांगा है।
ओला-उबर को नोटिस।
Ola Uber Pricing Android iOS: उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कैब सेवा प्रदाताओं ओला और उबर को कथित अनुचित मूल्य निर्धारण के लिए नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एक ही यात्रा के लिए अलग-अलग मोबाइल प्लेटफॉर्म (आईओएस और एंड्रॉयड) के आधार पर अलग-अलग किराए वसूलने के आरोपों को लेकर जारी किया गया है।
कैब सेवाओं से जवाब की मांग
जोशी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से ओला और उबर को नोटिस जारी कर आईफोन और एंड्रॉयड के जरिए बुकिंग के लिए अलग-अलग भुगतान लेने पर जवाब मांगा है।"
अनुचित व्यापार व्यवहार का मामला
मंत्री जोशी ने इस प्रकार की गतिविधियों को प्रथम दृष्टया अनुचित व्यापार व्यवहार और उपभोक्ताओं के पारदर्शिता के अधिकार का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के शोषण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गहन जांच के आदेश
जोशी ने पिछले महीने सीसीपीए से इन आरोपों की गहन जांच करने के निर्देश दिए थे। इस जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए और सेवा प्रदाता अपने मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता बनाए रखें।
उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा पर जोर
उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited