मोदी सरकार 40 रुपये प्रति किलो बेचेगी टमाटर, आम आदमी को मिलेगी राहत

Tomatoes Price: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) को 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।

एनसीसीएफ और नेफेड दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश में लखनऊ में टमाटर बेच रही है।

Tomatoes Price: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) को 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है। उपभोक्ता मामलों के विभाग का यह निर्णय थोक दरों में गिरावट के बाद आया है।

इन शहरों बिक रहे टमाटर

एनसीसीएफ और नेफेड दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, राजस्थान में जयपुर और कोटा, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज और बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में टमाटर बेच रहे हैं। एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा खरीदे गए टमाटरों का बिक्री मूल्य शुरू में 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया था, जिसे थोक दरों में गिरावट के अनुरूप क्रमिक रूप से कम किया गया है।

End Of Feed