सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया, डीजल पर 1 रुपये लीटर का लगा टैक्स, जानें क्या होगा असर

Windfall Tax: केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को झटका देते हुए पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में बढ़ा दिया है। साथ ही डीजल के एक्सपोर्ट पर सरकार ने 1 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लगाया है।

क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स

Windfall Tax: केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को झटका देते हुए पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में बढ़ा दिया है। अब विंडफॉल टैक्स 1600 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4250 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। ये दरें 1 अगस्त यानी आज से लागू हो चुकी हैं। इससे पहले 15 जुलाई को विंडफॉल टैक्स 1600 रुपये प्रति टन कर दिया है।

संबंधित खबरें

डीजल पर 1 रुपये प्रति लीटर का टैक्स

संबंधित खबरें

केंद्र सरकार ने डीजल पर भी विंडफॉल टैक्स लगा दिया है जो पहले शून्य पर था। डीजल के एक्सपोर्ट पर सरकार ने 1 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लगाया है। 31 जुलाई को जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्र सरकार ने ये नई टैक्स की दरें जारी की हैं। पेट्रोल और एटीएफ पर सरकार ने कोई विंडफॉल टैक्स नहीं लगाया है और इस पर यथास्थिति बरकरार रखी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed