सपने पूरे जरूर होते हैं बाबू मोशाय... शार्कटैंक वाले अमित जैन के मोटिवेशनल कोट्स

CarDekho के CEO Amit Jain अब Shark Tank India 2 के Judge भी हैं और उन्होंने अश्नीर ग्रोवर जैसे महारथी की जगह ली है। अमित जैन युवाओं को प्रेरित करने वाली कई बातें कहते रहते हैं जिनके बारे में हम यहां बता रहे हैं।

ये एक सफल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी हैं

मुख्य बातें
  • CarDekho के CEO हैं अमित जैन
  • शार्कटैंक इंडिया के 2 जज भी हैं
  • अश्नीर ग्रोवर को किया है रिप्लेस

Amit Jain Motivational Quotes: शार्कटैंक इंडिया से अश्नीर ग्रोवर के चले जाने पर जहां फैन्स नाखुश थे, वहीं उनकी कमी को पूरा किया कारदेखों के सीईओ अमित जैन ने। ये एक सफल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी हैं। अमित बहुत काबिल व्यक्ति हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत करके अपने व्यापार को इस लेवल तक पहुंचाया है। यहां हम आपको उनके मोटिवेशन कोट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जीवन में उतार लेंगे तो सफलता पाने में आपको आसानी होगी।

संबंधित खबरें

Amit Jain Motivational Quotes

संबंधित खबरें

गैराज से हुई थी शुरुआत

संबंधित खबरें
End Of Feed