चैलेंज कबूल है! टेक महिंद्रा के CEO ने दिया ChatGPT के फाउंडर को करारा जवाब; जानें पूरा मामला
Challenge Accepted: IT कंपनी टेक महिंद्रा के CEO सीपी गुरनानी (Tech Mahindra CEO CP Gurnani) ने OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन के चैलेंज को स्वीकार किया है।
सैम ऑल्टमैन और सीपी गुरनानी
Challenge Accepted: IT कंपनी टेक महिंद्रा के CEO सीपी गुरनानी (Tech Mahindra CEO CP Gurnani) ने OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन के चैलेंज को स्वीकार किया है। ऑल्टमैन ने हाल ही में कहा कि भारतीय कंपनियां आर्टिफिशय़ल इंटेलीजेंस (AI) के डेवलपमेंट पर अपने काउंटरपार्ट्स (समकक्षों) के साथ कॉम्पिटीशन नहीं कर सकती। सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) फिलहाल 6 देशों के दौरे पर हैं, जिसमें भारत भी शामिल है।
राजन आनंदन ने किया था ये सवाल
भारत के दौरे पर आए ऑल्टमैन से कार्यक्रम में भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के पूर्व Google उपाध्यक्ष राजन आनंदन (Rajan Anandan) ने पूछा था कि क्या भारत ChatGPT जैसे आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस डिवाइस (AI device) की मैनुफैक्चरिंग कर सकता है। आनंदन ने पूछा था कि हमें भारत में एक लाइव इकोसिस्टम मिला है। हम खासतौर पर एआई पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन क्या ऐसे स्पेस है जहां आप भारत के एक स्टार्टअप को आधारभूत मॉडल बनाते हुए देखते हैं, हमें इसके बारे में कैसे सोचना चाहिए, भारत की एक टीम को वास्तव में निर्माण करना शुरू करना चाहिए?
ऑल्टमैन ने दिया था ये जवाब
आनंदन के सवाल पर सैम ने कहा कि जिस तरह से AI काम करता है, उसके मुताबिक प्रशिक्षण नींव मॉडल पर हमारे साथ कॉम्पिटीशन करना पूरी तरह से निराशाजनक है, इसलिए आपको कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है। इसी पर टेक महिंद्रा के CEO सीपी गुरनानी (Tech Mahindra CEO CP Gurnani) ने ऑल्टमैन के जवाब को ट्वीट किया और कहा कि चुनौती स्वीकार है।
प्रधानमंत्री मोदी से भी की मुलाकात
ऑल्टमैन (OpenAI CEO Sam Altman) बीते गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और एआई (Artificial Intelligence) के इंटरनेशनल रेगुलेशन की जरूरत पर चर्चा की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited