चैलेंज कबूल है! टेक महिंद्रा के CEO ने दिया ChatGPT के फाउंडर को करारा जवाब; जानें पूरा मामला

Challenge Accepted: IT कंपनी टेक महिंद्रा के CEO सीपी गुरनानी (Tech Mahindra CEO CP Gurnani) ने OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन के चैलेंज को स्वीकार किया है।

सैम ऑल्टमैन और सीपी गुरनानी

Challenge Accepted: IT कंपनी टेक महिंद्रा के CEO सीपी गुरनानी (Tech Mahindra CEO CP Gurnani) ने OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन के चैलेंज को स्वीकार किया है। ऑल्टमैन ने हाल ही में कहा कि भारतीय कंपनियां आर्टिफिशय़ल इंटेलीजेंस (AI) के डेवलपमेंट पर अपने काउंटरपार्ट्स (समकक्षों) के साथ कॉम्पिटीशन नहीं कर सकती। सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) फिलहाल 6 देशों के दौरे पर हैं, जिसमें भारत भी शामिल है।

संबंधित खबरें

ये पढ़ें-4 दिन और बचे! अभी तक अपडेट नहीं कराया आधार, तो आज ही घर बैठे ऐसे फ्री में कर लें

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed