बुरी फंसी चंदा कोचर, अब CBI लेगी बड़ा एक्शन ! ICICI बैंक ने भी दे दी मंजूरी

Chanda Kochhar Loan Fraud Case: आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने वीडियोकॉन ग्रुप की कंपनियों को पास किए गए लोन में धोखाधड़ी और लेन-देन के आरोप में चंदा कोचर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

चंदा कोचर पर सीबीआई का एक्शन

मुख्य बातें
  • चंदा कोचर पर चलेगा मुकदमा
  • आईसीआईसीआई बैंक ने दी मंजूरी
  • सीबीआई को मिली बैंक की मंजूरी

Chanda Kochhar Loan Fraud Case: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बोर्ड ने वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) के वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) की कंपनियों को पास किए गए लोन में धोखाधड़ी और लेन-देन के आरोप में बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक विशेष अदालत को बताया कि उसे बैंक के बोर्ड से मंजूरी मिल गई।

क्या है भ्रष्टाचार विरोधी कानून का नियम

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत एक सक्षम प्राधिकारी (Competent Authority), जो कि इस मामले में आईसीआईसीआई बैंक है, की मंजूरी की आवश्यकता जांच करने और अभियुक्तों पर मुकदमा चलाने के लिए जरूरी होती है।

इससे पहले बैंक ने जांच करने की मंजूरी दी थी। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ने सीबीआई को भेजे अपने नये लेटर में 'बैंक को कोई गलत नुकसान नहीं पहुंचाया' के अपने रुख को दोहराया है। जांच करने की मंजूरी देते हुए भी बैंक ने यही बात कही थी।

End Of Feed