Reliance Share Price: 37 साल बाद शख्स को मिले Reliance के 30 खोए हुए शेयर, 300 रु का निवेश बन गया 1200000 रु
Reliance Share Price Today: एक समय था जब शेयर आज की तरह डिजिटल फॉर्म में नहीं, बल्कि पेपर/फिजिकल फॉर्म में हुआ करते थे। ऐसे में कुछ घटनाएं ऐसी सामने आई हैं, जिनमें किसी व्यक्ति को पेपर फॉर्म के शेयर काफी साल बाद मिले, जिनकी वैल्यू अब बहुत अधिक हो चुकी है।

चंडीगढ़ के शख्स की चमकी किस्मत
- चंडीगढ़ के शख्स की चमकी किस्मत
- मिले रिलायंस के खोए हुए शेयर
- 30 शेयर वाला पेपर मिला
Reliance Share Price Today: एक समय था जब शेयर आज की तरह डिजिटल फॉर्म में नहीं, बल्कि पेपर/फिजिकल फॉर्म में हुआ करते थे। ऐसे में कुछ घटनाएं ऐसी सामने आई हैं, जिनमें किसी व्यक्ति को पेपर फॉर्म के शेयर काफी साल बाद मिले, जिनकी वैल्यू अब बहुत अधिक हो चुकी है। इसी कड़ी में एक नयी घटना सामने आई है। चंडीगढ़ के एक शख्स को अपने घर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के पुराने फिजिकल शेयर पड़े मिले। चंडीगढ़ के रतन डिलन ने सोशल मीडिया पर पुराने आरआईएल शेयरों के दस्तावेज की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। आइए जानते हैं कि इस शख्स को कितना लाभ हुआ है।
ये भी पढ़ें -
37 साल पुराने शेयर
डिलन के अनुसार उन्हें ये शेयर घर पर मिले। उन्होंने कहा कि उन्हें शेयर बाजार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने लोगों से पूछा कि "क्या कोई एक्सपर्ट हमें बता सकता है कि क्या ये शेयर अभी भी हमारे हैं?" फिजिकल कॉपी के अनुसार, RIL के शेयर वर्ष 1988 में मात्र 10 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए थे।
आज कितनी है वैल्यू
अब वायरल हो रहे पोस्ट के अनुसार, असल शेयरहोल्डर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 30 इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे, यानी तब ये शेयर मात्र 300 रु में खरीदे गए होंगे। टाइगर रमेश नाम के एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कैलकुलेशन शेयर की।
उन्होंने लिखा, "मोटे तौर पर अनुमानित कैलकुलेशन : कुल शुरुआती शेयर = 30, इसके बाद 3 बार स्टॉक स्प्लिट और 2 बार बोनस शेयर जारी होने के बाद, आज यह 960 शेयर होने चाहिए। आज का मूल्य (1248 रु के भाव पर) लगभग 12 लाख रुपये है।"
पोस्ट पर आया रेस्पॉन्स
डिलन के पोस्ट पर रेस्पॉन्स देते हुए, Investor Education and Protection Fund Authority (IEPFA) ने बताया कि वह कैसे चेक कर सकते हैं कि उसके पास अभी भी RIL के वे शेयर हैं या नहीं।
"आपके इस प्रश्न के संबंध में कि क्या आप अभी भी उन शेयरों के मालिक हैं, हम IEPFA वेबसाइट पर नई सर्च फैसिलिटी का उपयोग करने की सलाह देते हैं। यदि शेयर एक निश्चित अवधि के लिए बिना दावे के पड़े रहे हैं, तो उन्हें IEPFA को ट्रांसफर किया जा सकता है,"।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 25 March 2025: 87750 रु के पार पहुंचा सोना, चांदी 97900 रु से ऊपर, चेक करें अपने शहर के रेट

5 साल में 1365% का रिटर्न! यह स्मॉलकैप स्टॉक में मल्टीबैगर का दम, क्या आपके पास है?

Times Drive Auto Summit 2025: भारत में जीरो-एमिशन ट्रकिंग की अपार संभावनाएं, बोले SIAM के चीफ एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर

ITC Vs ITC Hotels: कौन सा स्टॉक खरीदना सही? जानिए बड़ा फर्क

अप्रैल से क्रेडिट कार्ड नियमों में होंगे बदलाव! SBI, IDFC फर्स्ट बैंक, Axis बैंक ने लिया ये फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited