होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

2000 के नोट बदलने के लिए नहीं लगाना चाहते बैंक के चक्कर, तो ये कंपनी घर से ले जाएगी पैसा

Change 2000 Note At Amazon: अमेजन ने कहा कि इसकी 'कैश लोड एट डोरस्टेप' सर्विस का फायदा उठाकर केवाईसी करा चुके ग्राहक कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान अपने अमेजन पे बैलेंस में लोड करने के लिए डिलीवरी एजेंट को एक्स्ट्रा कैश या बचे हुए चेंज (खुले पैसे) सौंप सकते हैं।

Change 2000 Note With AmazonChange 2000 Note With AmazonChange 2000 Note With Amazon

अमेजन से बदलें 2000 के नोट

मुख्य बातें
  • अमेजन दे रही 2000 के नोट बदलने का मौका
  • घर बैठे बदल जाएंगे 2000 के नोट
  • कैश लोड एट डोरस्टेप है कंपनी की नई सर्विस

Change 2000 Note At Amazon: अगर आप 2000 रु के नोट (Rs 2000 Note) बदलने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाना चाहते तो कोई बात नहीं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) घर बैठे 2000 रु के नोट बदलने का मौका दे रही है। अमेजन के यूजर्स 2,000 रुपये के नोट अपने अमेजन पे बैलेंस में जमा करवा सकते हैं।

अमेजन ने कहा कि यह कदम उन लोगों की मदद करने के लिए है जो 2000 रु के नोटों को बदलने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

कैसे घर बैठे बदलें नोट

एक बयान में अमेजन ने कहा कि इसकी 'कैश लोड एट डोरस्टेप' सर्विस का फायदा उठाकर केवाईसी करा चुके ग्राहक कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान अपने अमेजन पे बैलेंस में लोड करने के लिए डिलीवरी एजेंट को एक्स्ट्रा कैश या बचे हुए चेंज (खुले पैसे) सौंप सकते हैं। अमेन पे अकाउंट में 2,000 रुपये के नोट सहित हर महीने 50,000 रुपये तक जमा किए जा सकते हैं।

End Of Feed