ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नियमों में हुए बदलाव, ये सेवाएं 1 जुलाई से मिलेंगी फ्री

ICICI Bank Credit Card Rules: आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड सेवाओं में बदलाव का ऐलान किया है। जो 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे। क्रेडिट कार्ड को लेकर कई चार्ज बंद कर दिये जाएंगे।

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड नियम में होंगे कई बदलाव (तस्वीर-Canva)

ICICI Bank Credit Card Rules: आईसीआईसीआई बैंक ने 1 जुलाई 2024 से अपनी क्रेडिट कार्ड सेवाओं में बदलाव का ऐलान किया है। एक बदलाव यह है कि सभी कार्ड (एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर) के लिए कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है। ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक कई चार्ज 1 जुलाई 2024 से बंद हो जाएंगे।

1 जुलाई से बंद होंगे ये चार्ज

  • चेक या कैश पिक-अप चार्ज:- प्रति पिक-अप 100 रुपये का चार्ज बंद कर दिया जाएगा।
  • चार्ज स्लिप अनुरोध:- प्रति चार्ज स्लिप 100 रुपये का चार्ज बंद कर दिया जाएगा।
  • डायल-ए-ड्राफ्ट -लेनदेन चार्ज:- ड्राफ्ट मूल्य राशि का 3%, न्यूनतम 300 रुपये की लागत के साथ कटौती बंद कर दी जाएगी।
  • आउटस्टेशन चेक प्रोसेसिंग चार्ज:- इसके अलावा चेक मूल्य का 1% चार्ज बंद कर दिया जाएगा।
  • डुप्लिकेट स्टेटमेंट अनुरोध (3 महीने से अधिक): डुप्लिकेट स्टेटमेंट के लिए 100 रुपये का चार्ज बंद कर दिया जाएगा।

दंडात्मक चार्ज और फीस

देरी से भुगतान चार्ज (ICICI बैंक एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड को छोड़कर) आपके कार्ड पर देरी से भुगतान शुल्क कुल देय राशि में से भुगतान देय तारीख से पहले प्राप्त किसी भी भुगतान को घटाकर लिया जाएगा और यह इस प्रकार होगा। बकाया = कुल देय राशि (पिछले डिटेल के अनुसार) - भुगतान देय तारीख से पहले प्राप्त भुगतान।

End Of Feed