चावड़ा इंफ्रा का IPO होने जा रहा बंद, लिस्टिंग पर ही शेयर कर सकता है पैसा डबल

Chavda Infra IPO: चावड़ा इंफ्रा के आईपीओ का साइज 43.26 करोड़ रु का है। ये पूरी तरह से 6,656,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इसमें ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए शेयरों की बिक्री नहीं की जाएगी।

15 सितंबर को बंद हो जाएगा चावड़ा इंफ्रा का आईपीओ

मुख्य बातें
  • 15 सितंबर को बंद हो जाएगा चावड़ा इंफ्रा का आईपीओ
  • 12 सितंबर को खुला था इश्यू
  • 6,656,000 इक्विटी शेयरों का है फ्रेश इश्यू
Chavda Infra IPO: चावड़ा इंफ्रा (Chavda Infra) का आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार 12 सितंबर को खुल गया था और गुरुवार 14 सितंबर को बंद होने जा रहा है। चावड़ा इंफ्रा के आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 60 रु से 65 रु प्रति इक्विटी शेयर है। चावड़ा इंफ्रा के आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 2,000 इक्विटी शेयर है। यानी आप कम से कम 2000 और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितने शेयर बेचे जाएंगे

चावड़ा इंफ्रा के आईपीओ का साइज 43.26 करोड़ रु का है। ये पूरी तरह से 6,656,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इसमें ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए शेयरों की बिक्री नहीं की जाएगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed