Petrol,Diesel Price: देश के इन राज्यों में 100 रुपये से ज्यादा कीमत पर पेट्रोल, जानें कहां सबसे महंगा और कहां सबसे सस्ता
Petrol, Diesel Cheapest And Costliest: करीब 2 साल बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
petrol-diesel sale
ट्Petrol,
Today Share Market News in Hindi
जानें कहां पर पेट्रोल है 100 रुपये से ज्यादा
- आंध्र प्रदेश में पेट्रोल सबसे महंगा 109.87 रुपये प्रति लीटर है। इसके बाद केरल का नंबर आता है। वहां एक लीटर पेट्रोल 107.54 रुपये में बिक रहा है। वहीं तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपये प्रति लीटर है।
- जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.45 रुपये प्रति लीटर, बिहार के पटना में 105.16 रुपये, राजस्थान के जयपुर में 104.86 रुपये और महाराष्ट्र के मुंबई में 104.19 रुपये प्रति लीटर है।
- वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा ओडिशा के भुवनेश्वर में 101.04 रुपये प्रति लीटर, तमिलनाडु के चेन्नई में 100.73 रुपये और छत्तीसगढ़ के रायपुर में 100.37 रुपये शामिल हैं।
डीजल कहां है सबसे महंगा
- आंध्र प्रदेश के अमरावती में डीजल 97.6 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में यह 96.41 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 95.63 रुपये और रायपुर में 93.31 रुपये प्रति लीटर है।
- इसी तरह महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार में डीजल का दाम 92 से 93 रुपये प्रति लीटर है। ओडिशा और झारखंड में भी डीजल का दाम इतना ही है।
यहां पर मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
- अंडमान और निकोबार द्वीप में पेट्रोल सबसे सस्ता है जहां यह 82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद सिलवासा और दमन है जहां यह 92.38-92.49 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा दिल्ली में 94.76 रुपये प्रति लीटर, पणजी में 95.19 रुपये, आइजोल में 93.68 रुपये और गुवाहाटी में 96.12 रुपये कीमत हैं।
- इसी तरह अंडमान और निकोबार द्वीप में डीजल सबसे सस्ता है जहां यह लगभग 78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद दिल्ली में डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर है, जबकि गोवा में इसकी कीमत 87.76 रुपये प्रति लीटर है।
कीमतों में अंतर की क्या है वजह
स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरों में अंतर की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में भिन्नता होती है। ईंधन कीमतों में कटौती पर गोल्डमैन सैक्श ने कहा कि तीनों पेट्रोलियम कंपनियों विपणन कंपनियों का शुद्ध विपणन मार्जिन 1.7-2.7 रुपये प्रति लीटर से घटकर 80-90 पैसे प्रति लीटर रह जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Gold-Silver Rate Today 25 November 2024: आज कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें अपने शहर का भाव
NTPC Green Energy IPO Allotment: NTPC ग्रीन IPO का अलॉटमेंट मिला या नहीं, जानें चेक करने की पूरी प्रोसेस
Adani stocks: आज सभी अडानी स्टॉक में तेजी, जानें सबसे ज्यादा कौन उछला
BSE Select IPO: आ गया नया स्टॉक्स इंडेक्स BSE Select IPO, जोमैटो-जियो फाइनेंशियल टॉप 10 शेयरों में शामिल
Rajesh Power IPO: खुल गया राजेश पावर का IPO, 90 रु है GMP, फंड से कारोबार बढ़ाएगी कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited