किस बैंक में मिल रहा सस्ता Car Loan, चेक करें एसबीआई-ICICI समेत टॉप 5 बैंकों की ब्याज दरें
Cheap Car Loan Interest Rate: एसबीआई में कार लोन की ब्याज दरें 8.65% प्रतिवर्ष से शुरू हैं। ये लोन नई कार पर मिलेगा। ध्यान रहे कि एसबीआई कार लोन पर 2,000 रुपये की प्रॉसेसिंग फीस लेगा।
कहां मिल रहा सस्ता कार लोन
मुख्य बातें
- एसबीआई में कार लोन की ब्याज दरें 8.65% से शुरू हैं
- बैंक ऑफ बड़ौदा में कार लोन की ब्याज दरें 8.70% से शुरू हैं
- आईसीआईसीआई बैंक में कार लोन की ब्याज दरें 8.95% से शुरू हैं
Cheap Car Loan Interest Rate: भारत में कार खरीदना बहुत से लोगों का सपना होता है। मगर कार खरीदना सभी के बजट में नहीं होता। यदि आप कार का थोड़ा बेहतर मॉडल खरीदना चाहते हैं तो ज्यादा पैसा चाहिए। ऐसे में कार खरीदने का सपना पूरा करने का तरीका है कार लोन (Car Loan)। मगर कार लोन लेने से पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए। इनमें सबसे कम ब्याज दर वाला बैंक तलाश करना भी शामिल है। यानी उस बैंक से लोन लें जिसमें ब्याज दरें सबसे कम हों। आगे जानिए बड़े बैंकों में कौन सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है।
एसबीआई कार लोन
एसबीआई में कार लोन की ब्याज दरें 8.65% प्रतिवर्ष से शुरू हैं। ये लोन नई कार पर मिलेगा। ध्यान रहे कि एसबीआई कार लोन पर 2,000 रुपये की प्रॉसेसिंग फीस लेगा।
एक्सिस बैंक कार लोन
एक्सिस बैंक में कार लोन की ब्याज दरें 9.15% प्रति वर्ष से शुरू हो रही हैं। एक्सिस बैंक कार लोन पर कम से कम 3500 रु और अधिकतम 12000 रु की प्रॉसेसिंग फील चार्ज कर रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा में कार लोन की ब्याज दरें 8.70% प्रति वर्ष से शुरू हो रही हैं। ये बैंक कार लोन पर 2500 रु की प्रॉसेसिंग फील चार्ज कर रहा है।
केनरा बैंक कार लोन
केनरा बैंक में कार लोन की ब्याज दरें 8.80% प्रतिवर्ष से शुरू हैं। ये बैंक लोन राशि का 0.25 फीसदी बतौर प्रॉसेसिंग फीस चार्ज करेगा। मगर ये प्रॉसेसिंग फीस अधिकतम 5000 रु और कम से कम 1000 रु होगी।
फेडरल बैंक कार लोन
फेडरल बैंक में कार लोन की ब्याज दरें 8.85% प्रति वर्ष से शुरू हो रही हैं। ये नई कार के लिए लोन पर लागू होगी। वहीं पुरानी कार के लिए जाने वाले लोन पर 16.30 फीसदी ब्याज दर लागू होगी।
आईसीआईसीआई बैंक कार लोन
आईसीआईसीआई बैंक में कार लोन की ब्याज दरें 8.95% प्रति वर्ष से शुरू हो रही हैं। वहीं पुरानी कार के लिए जाने वाले लोन पर 11.25 फीसदी ब्याज दर लागू होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited