किन बैंको में मिल रहा सबसे सस्ता Car Loan, 8.65 फीसदी ब्याज दर पर दे रहा SBI
Banks With Cheapest Car Loan: देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है। बैंक की इलेक्ट्रिक कारों के लिए ग्रीन कार लोन ब्याज दरें 8.65 फीसदी से शुरू होती हैं।
सबसे सस्ते कार लोन वाले बैंक
मुख्य बातें
- एसबीआई दे रहा सबसे सस्ता कार लोन
- 8.65 फीसदी पर दे रहा लोन
- फेस्टिव सीजन में मिलते हैं ऑफर
Banks With Cheapest Car Loan: फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा है। इस समय लोग जमकर खरीदारी करते हैं। दिवाली पर लोग हर वो चीज खरीदना भी पसंद करते हैं, जो उनकी जरूरत की हो। यदि आप इस समय कार खरीदना चाहते हैं तो कई तरह के ऑफर का फायदा ले सकते हैं। ये ऑफर आपको कार कंपनियों से डिस्काउंट के तौर पर मिल सकते हैं। साथ ही बैंक भी कई तरह के ऑफर पेश करते हैं, जिनमें कम ब्याज दर पर लोन देना शामिल हैं।
नई गाड़ी खरीदने के लिए कार लोन (Car Loan) एक अच्छा तरीका है। यदि आप कार लोन लेना चाहते हैं तो हम यहां आपको बताएंगे, उन बैंकों के बारे में, जिनकी ब्याज दर इस समय सबसे कम है।
एसबीआई (SBI)
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है। बैंक की इलेक्ट्रिक कारों के लिए ग्रीन कार लोन ब्याज दरें 8.65 फीसदी से शुरू होती हैं। अन्य कारों के लिए आपको 8.80 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर मिल जाएगा।
केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक में कार लोन पर ब्याज दरें 8.70 फीसदी से शुरू हैं। जबकि अधिकतम ब्याज दर 11.95 फीसदी है। बैंक कुल लोन राशि पर 0.25% प्रोसेसिंग फीस लेता है। ये राशि न्यूनतम 1,000 रु और अधिकतम 5,000 रु हो सकती है।
आईडीबीआई और पीएनबी
आईडीबीआई और पीएनबी दोनों में कार लोन के लिए शुरुआती ब्याज दर 8.75 फीसदी है। पीएनबी में अधिकतम ब्याज दर 9.60 फीसदी तक है।
बाकी बैंकों की ब्याज दरें
- एचडीएफसी बैंक : 8.85 फीसदी
- फेडरल बैंक ऑफ इंडिया : 8.85 फीसदी
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 8.85 फीसदी
कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक में भी इस समय कार लोन ब्याज दरें 9 फीसदी से कम हैं। कर्नाटक बैंक में लोन ब्याज दरें 8.98 फीसदी हैं। जबकि अधिकतम कार लोन ब्याज दर 11.30 फीसदी है। बता दें कि इन सभी बैंकों की ये ब्याज दरें अलग-अलग कार लोन राशि के लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited