किन बैंको में मिल रहा सबसे सस्ता Car Loan, 8.65 फीसदी ब्याज दर पर दे रहा SBI

Banks With Cheapest Car Loan: देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है। बैंक की इलेक्ट्रिक कारों के लिए ग्रीन कार लोन ब्याज दरें 8.65 फीसदी से शुरू होती हैं।

सबसे सस्ते कार लोन वाले बैंक

मुख्य बातें
  • एसबीआई दे रहा सबसे सस्ता कार लोन
  • 8.65 फीसदी पर दे रहा लोन
  • फेस्टिव सीजन में मिलते हैं ऑफर

Banks With Cheapest Car Loan: फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा है। इस समय लोग जमकर खरीदारी करते हैं। दिवाली पर लोग हर वो चीज खरीदना भी पसंद करते हैं, जो उनकी जरूरत की हो। यदि आप इस समय कार खरीदना चाहते हैं तो कई तरह के ऑफर का फायदा ले सकते हैं। ये ऑफर आपको कार कंपनियों से डिस्काउंट के तौर पर मिल सकते हैं। साथ ही बैंक भी कई तरह के ऑफर पेश करते हैं, जिनमें कम ब्याज दर पर लोन देना शामिल हैं।

नई गाड़ी खरीदने के लिए कार लोन (Car Loan) एक अच्छा तरीका है। यदि आप कार लोन लेना चाहते हैं तो हम यहां आपको बताएंगे, उन बैंकों के बारे में, जिनकी ब्याज दर इस समय सबसे कम है।

एसबीआई (SBI)

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है। बैंक की इलेक्ट्रिक कारों के लिए ग्रीन कार लोन ब्याज दरें 8.65 फीसदी से शुरू होती हैं। अन्य कारों के लिए आपको 8.80 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर मिल जाएगा।

End Of Feed