Share Market Holidays: अगले महीने 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Share Market May 2024 Holidays: अगले महीने कुछ मौकों पर शेयर बाजार बंद रहेगा। वैसे शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होता। साथ ही त्योहारों पर भी शेयर बाजार बंद रहता है।

मई में 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

मुख्य बातें
  • मई में 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
  • 1 मई को है महाराष्ट्र दिवस
  • महाराष्ट्र दिवस पर नहीं होगा कारोबार

Share Market May 2024 Holidays: 2 दिन बाद मई का महीना का शुरू होने जा रहा है। अगले महीने कुछ मौकों पर शेयर बाजार बंद रहेगा। वैसे शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होता। साथ ही त्योहारों पर भी शेयर बाजार बंद रहता है। अगले महीने भारत के दोनों टॉप स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार 1 मई को बंद रहेंगे। बीएसई की घोषणा के अनुसार 1 मई को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और ब्याज दर डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेड नहीं होगा। आगे जानिए अगले महीने और किस-किन दिन शेयर बाजार मई में बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें -

ये हैं छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 मई - महाराष्ट्र दिवस
  • 4 मई - शनिवार
  • 5 मई - रविवार
  • 11 मई - शनिवार
  • 12 मई - रविवार
  • 18 मई - शनिवार
  • 19 मई - रविवार
  • 20 मई - लोकसभा चुनावों के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा
  • 25 मई - शनिवार
  • 26 मई - रविवार
End Of Feed