गणेश चतुर्थी पर बैंक खुलेंगे या नहीं, कब-कब रहेगी छुट्टी, चेक करें

Bank Holiday On Ganesh Chaturthi: आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) के कारण बैंक बंद रहेंगे। 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई के चलते बैकों में काम नहीं होगा।

गणेश चतुर्थी पर बैंकों की छुट्टी

मुख्य बातें
  • 19-20 सितंबर को मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी का त्योहार
  • दोनों दिन रहेगी बैंकों की छुट्टियां
  • अल-अलग दिन अलग शहरों में छुट्टी रहेगी

Bank Holiday On Ganesh Chaturthi: देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर सरकारी छुट्टी होती है। गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंकों में भी काम नहीं होता है। अब ये खास त्योहार आने वाला है। ऐसे में अगर आपको ये जानना है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, तो खबर को अंत तक पढ़ें। वैसे भी हर छुट्टी पर सभी राज्यों के बैंक बंद नहीं होते।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किस-किन होगी छुट्टी

आरबीआई (RBI) की वेबसाइट के अनुसार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) (Ganesh Chaturthi/Samvatsari (Chaturthi Paksha) के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई (Ganesh Chaturthi (2nd day)/Nuakhai) के कारण बैकों में काम नहीं होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed