Mobile Phone Export: चीन और वियतनाम के मोबाइल फोन निर्यात में गिरावट, भारत को हुआ फायदा, जानिए कैसे

Mobile Phone Export: भारत का मोबाइल फोन निर्यात वित्त वर्ष 2024 में 40% से अधिक बढ़ा और 15.6 अरब डॉलर हो गया। ये वित्त वर्ष 2023 में 11.1 अरब डॉलर था, यानी 4.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।

मोबाइल फ़ोन का निर्यात

मुख्य बातें
  • भारत का मोबाइल फोन निर्यात बढ़ा
  • चीन और वियतनाम का घटा
  • पीएलआई स्कीम का मिला फायदा
Mobile Phone Export: मोबाइल फोन निर्यात के मामले में भारत, चीन और वियतनाम को टक्कर दे रहा है। भारत अब इन देशों के साथ मोबाइल फोन के निर्यात के अंतर को कम भी कर रहा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में चीन और वियतनाम के मोबाइल निर्यात में पिछले साल की तुलना में क्रमशः 2.78% और 17.6% की गिरावट आई, जबकि भारत के निर्यात में 40.5% की ग्रोथ हुई। इसके अलावा चीन और वियतनाम के मोबाइल फोन निर्यात में आई लगभग 50% की कमी को भारत ने पूरा किया है। यानी चीन और वियतनाम के मोबाइल फोन निर्यात में जितनी गिरावट आई है, उसमें से लगभग 50% निर्यात की हिस्सेदारी भारत के हिस्से में आ गई है।
ये भी पढ़ें -

पीएलआई स्कीम से मिला फायदा

स्मार्टफोन प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की घोषणा चीन की सप्लाई चेन में हो रहे बदलाव के मद्देनजर की गई थी। ईटी की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अब इसके नतीजे दिखने लगे हैं। चीन मोबाइल फोन का टॉप निर्यातक बना हुआ है, मगर भारत भी उसके बराबर आता दिख रहा है।
End Of Feed