शी जिनपिंग की बढ़ेगी टेंशन, चीन का निर्यात घटा,शहरों में हर पांचवा शख्स बेरोजगार

China Economy Is Facing Challenge: चीन के लोग इकोनॉमी के हालात तथा रोजगार में कमी और छंटनी को लेकर आशंकित हैं। इसके अलावा अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से मांग घटी है जिससे मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां भी सुस्त पड़ी हैं।

चीन की इकोनॉमी को झटका

China Economy Is Facing Challenge: चीन के आर्थिक हालात अभी भी डांवाडोल है। निर्यात आधारित चीन की इकोनॉमी को एक और झटका लगा है। उसका निर्यात मई में 7.5 फीसदी घट गया है। वहीं उसके आयात में भी 4.5 फीसदी की गिरावट आई है। आयात और निर्यात के आंकड़ों से साफ है चीन की इकोनामी में अभी रिवाइवल नहीं दिख रहा है। सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई में चीन का निर्यात घटकर 283.5 अरब डॉलर रह गया है। और उसका आयात भी घटकर 217.7 अरब डॉलर रह गया है। चीन को परेशान करने वाली बात यह है कि अप्रैल के महीने में निर्यात में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। उसके बावजूद मई में निर्यात में गिरावट आ गई है।

संबंधित खबरें

लोगों ने खर्च में की कटौती

संबंधित खबरें

दिसंबर में चीन ने कोरोना वायरस की वजह से सख्त किए गए उपायों को वापस ले लिया था। उसके बावजूद व्यापार आंकड़ों में गिरावट से पता चलता है कि चीन की इकोनॉमी की रफ्तार सुस्त पड़ी है।आंकड़ों के अनुसार, चीन में खुदरा खर्च उम्मीद से कम है । उपभोक्ता इकोनॉमी के हालात तथा रोजगार में कमी और छंटनी को लेकर आशंकित हैं। इसके अलावा अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से मांग घटी है जिससे मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां भी सुस्त पड़ी हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed