China Raises Defence Budget : चीन का दावा 5 फीसदी की दर से बढ़ेगी इकोनॉमी, रक्षा बजट 7.2 फीसदी बढ़ा

China Defence Budget 2024, 7%: चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, जो दुनिया का दूसरा सबसे अधिक रक्षा बजट है।दुनिया में सबसे ज्यादा रक्षा बजट अमेरिका का है जो 222 अरब डॉलर का है।अमेरिका, ताइवान, जापान और दक्षिण चीन सागर पर दावा जताने वाले पड़ोसी देशों के साथ तनाव को ‘हाई-टेक’ सैन्य प्रौद्योगिकियों में वृद्धि की वजह माना जा रहा है।

चीन इकोनॉमी पर ऐलान

China Defence Budget 2024 News in Hindi:हिचकोले खा रही चीन की इकोनॉमी को लेकर सरकार ने नया लक्ष्य तय किया है। इसके तहत इस साल के लिए चीन का आर्थिक वृद्धि लक्ष्य करीब पांच प्रतिशत रखा है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उपभोक्ता खर्च बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दे रही है। आवासीय दरों में गिरावट और नौकरियों को लेकर चिंता के कारण कई परिवार अधिक खर्च करने से बच रहे हैं या खर्च करने में सक्षम नहीं हैं।पिछले साल अर्थव्यवस्था में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी लेकिन यह 2022 में तीन प्रतिशत की बहुत कम दर की वार्षिक वृद्धि के बाद हुई थी जब देश में कोविड-19 महामारी के कारण कई बाधाएं आयी थीं।

China Defense Budget: रक्षा बजट 7.2 फीसदी बढ़ाया

इस बीच चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, जो दुनिया का दूसरा सबसे अधिक रक्षा बजट है।दुनिया में सबसे ज्यादा रक्षा बजट अमेरिका का है जो 222 अरब डॉलर का है।अमेरिका, ताइवान, जापान और दक्षिण चीन सागर पर दावा जताने वाले पड़ोसी देशों के साथ तनाव को ‘हाई-टेक’ सैन्य प्रौद्योगिकियों में वृद्धि की वजह माना जा रहा है जिसमें स्टील्थ लड़ाकू विमान से लेकर विमानवाहक पोत और परमाणु हथियारों के शस्त्रागार में वृद्धि शामिल है।चीन की विधायिका की वार्षिक बैठक के उद्घाटन सत्र में मंगलवार को घोषित किए बजट के आधिकारिक आंकड़ों को कई विदेशी विशेषज्ञ सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सैन्य इकाई पीपुल्स लिबरनेशन आर्मी द्वारा किए खर्च का केवल एक अंश मानते हैं।

End Of Feed