चीन में रिकॉर्ड बेरोजगारी, शहरों में हर 5 वें के पास काम नहीं, भारत से करीब 2 गुना ज्यादा रेट

China Unemployment Rate At Record High: अप्रैल में सरकार के एक सर्वे में यह खुलासा हुआ था कि चीन के शहरों में हर पांचवां शख्स बेरोजागर है। ताजा आंकड़े इसमें और भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। मई महीने में कुल 5.2 फीसदी बेरोजगारी दर है। इसी तरह चीन में मई महीने में उत्पादन 3.5 फीसदी बढ़ने के बावजूद अप्रैल की तुलना में गिरा है।

चीन रिकॉर्ड बेरोजगारी

China Unemployment Rate At Record High: चीन के हालात सुधरने की जगह बिगड़ते दिख रहे हैं। वहां पर रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजगारी पहुंच गई है। चीन में मई के महीने में 16-24 साल के युवाओं में बेरोजगारी दर 20.8 फीसदी के स्तक पर पहुंच गई है। जो अभी तक का सबसे ज्यादा स्तर है। इसके पहले अप्रैल में बेरोजगारी दर 20.4 फीसदी थी। इसके पहले निर्यात के आंकड़े भी चीन के लिए निराशाजनक रहे थे।मई में उसका निर्यात 7.5 फीसदी घट गया था। जाहिर हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए रिकॉर्ड बेरोजगारी बढ़ी परेशानी का सबब बन सकती है। वहीं भारत में शहरी बेरोजगारी से तुलना की जाय तो चीन के हालात खराब नजर आते हैं। NSSO के अनुसार भारत में जनवरी-मार्च में शहरी बेरोजगारी दर 6.8 फीसदी रही थी।

हर पांचवां शख्स बेरोजगार

इसके पहले अप्रैल में सरकार के एक सर्वे में यह खुलासा हुआ था कि चीन के शहरों में हर पांचवां शख्स बेरोजागर है। ताजा आंकड़े इसमें और भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। मई महीने में कुल 5.2 फीसदी बेरोजगारी दर है। इसी तरह चीन में मई महीने में उत्पादन 3.5 फीसदी बढ़ने के बावजूद अप्रैल की तुलना में गिरा है। अप्रैल में यह 5.6 फीसदी के दर से बढ़ा था। बेरोजगारी का असर लोगों के खर्च पर भी दिख रहा है। मई में यह केवल 12.7 फीसदी के दर से बढ़ा है। जबकि अप्रैल में यह 18.4 फीसदी के दर से बढ़ा था।

End Of Feed