चीन में रिकॉर्ड बेरोजगारी, शहरों में हर 5 वें के पास काम नहीं, भारत से करीब 2 गुना ज्यादा रेट
China Unemployment Rate At Record High: अप्रैल में सरकार के एक सर्वे में यह खुलासा हुआ था कि चीन के शहरों में हर पांचवां शख्स बेरोजागर है। ताजा आंकड़े इसमें और भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। मई महीने में कुल 5.2 फीसदी बेरोजगारी दर है। इसी तरह चीन में मई महीने में उत्पादन 3.5 फीसदी बढ़ने के बावजूद अप्रैल की तुलना में गिरा है।
चीन रिकॉर्ड बेरोजगारी
China Unemployment Rate At Record High: चीन के हालात सुधरने की जगह बिगड़ते दिख रहे हैं। वहां पर रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजगारी पहुंच गई है। चीन में मई के महीने में 16-24 साल के युवाओं में बेरोजगारी दर 20.8 फीसदी के स्तक पर पहुंच गई है। जो अभी तक का सबसे ज्यादा स्तर है। इसके पहले अप्रैल में बेरोजगारी दर 20.4 फीसदी थी। इसके पहले निर्यात के आंकड़े भी चीन के लिए निराशाजनक रहे थे।मई में उसका निर्यात 7.5 फीसदी घट गया था। जाहिर हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए रिकॉर्ड बेरोजगारी बढ़ी परेशानी का सबब बन सकती है। वहीं भारत में शहरी बेरोजगारी से तुलना की जाय तो चीन के हालात खराब नजर आते हैं। NSSO के अनुसार भारत में जनवरी-मार्च में शहरी बेरोजगारी दर 6.8 फीसदी रही थी।
हर पांचवां शख्स बेरोजगार
इसके पहले अप्रैल में सरकार के एक सर्वे में यह खुलासा हुआ था कि चीन के शहरों में हर पांचवां शख्स बेरोजागर है। ताजा आंकड़े इसमें और भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। मई महीने में कुल 5.2 फीसदी बेरोजगारी दर है। इसी तरह चीन में मई महीने में उत्पादन 3.5 फीसदी बढ़ने के बावजूद अप्रैल की तुलना में गिरा है। अप्रैल में यह 5.6 फीसदी के दर से बढ़ा था। बेरोजगारी का असर लोगों के खर्च पर भी दिख रहा है। मई में यह केवल 12.7 फीसदी के दर से बढ़ा है। जबकि अप्रैल में यह 18.4 फीसदी के दर से बढ़ा था।
ग्रोथ पर दिखेगा असर
मार्च में समाप्त तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही खी, जो इससे पिछली तिमाही में 2.9 प्रतिशत रही थी।इस साल के पहले पांच माह में चीन का आयात 6.7 प्रतिशत घटकर 1,000 अरब डॉलर से कुछ अधिक रहा है। वहीं पहले पांच माह में चीन का निर्यात 0.3 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1,400 अरब डॉलर रहा है।आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका को चीन का निर्यात मई में 18.2 प्रतिशत घटकर 42.5 अरब डॉलर पर आ गया है। वहीं अमेरिकी वस्तुओं का आयात भी 9.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.3 अरब डॉलर रहा है। अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अधिशेष 21.9 प्रतिशत घटकर 28.1 अरब डॉलर रह गया है। ऐसे में ताजा ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट दिख सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited