COVID के मोर्चे पर बोले SII के सीईओ- भारत को नहीं करनी चाहिए चिंता, पर चीन का ट्रैक पर लौटना बहुत जरूरी; समझें क्यों?
Adar Poonawalla to Times Now Navbharat Navika Kumar: अदार पूनावाला टाइम्स नाउ नवभारत की नविका कुमार से बातचीत के दौरान यह भी बोले कि हम भविष्य में संभावित कोविड वेव्स के लिए अच्छे तरीके से तैयार हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला। (फाइल)
Adar Poonawalla to Times Now Navbharat Navika Kumar: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने कोरोना वायरस संकट के मोर्चे पर कहा है कि भारत को इस पर अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हमारे यहां ठीक-ठाक टीकाकरण हो चुका है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए चीन में परिस्थितियां पटरी पर आना बहुत जरूरी है।
दरअसल, 'टाइम्स नाउ नवभारत' की एडिटर इन चीफ नविका कुमार से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- भारत उस तरह से स्थितियों (संकट) का सामना नहीं कर रहा है, जैसा अधिकतर मुल्कों की अर्थव्यवस्थाओं के साथ हो रहा है। हमने जिस तरह से महामारी का सामना किया, उससे बाहर निकल कर आए और हमारी राष्ट्रीय विकास की कहानी, जो कि हमेशा से मजबूत रही है।
कुमार ने चीन का जिक्र छेड़ा तो वह बोले- भारत को बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए। 90 फीसदी लोगों को वैक्सीन का कवरेज दिया जा चुका है और हमने अच्छी और प्रभावी वैक्सीन दी है। हमने पहले भी जिस तरह से महामारी का सामना किया, वह बताता है कि हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस बात की तसदीक की है।
बकौल पूनावाला, "देखिए, चीन में परिस्थितियां सामान्य होना बहुत जरूरी है। सप्लाई चेन्स, कच्चे माल, केमिकल्स और मिनरल्स आदि के मामले में दुनिया उस पर निर्भर है। ऐसे में हम चीन को अच्छी वैक्सीन देने की कोशिश कर रहे हैं...देखते हैं कि उसकी तरफ से क्या जवाब आता है। फिलहाल हमें सकारात्मक जवाब मिला है।"
उनके अनुसार, चीन को अच्छे और प्रभावी बूस्टर की जरूरत है। उन्हें कोवोवैक्स सरीखे बूस्टर की जरूरत है, जो कि ओमीक्रॉन से लड़ने में खासा मददगार रहा। चीन का पटरी पर आना बहुत जरूरी है। देखिए, भारत और पश्चिमी देश इसमें क्या और कैसी भूमिका निभा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited