India vs China stock market: खत्म हुआ चीन का खेल! 'भारतीय शेयर बेचो, चीन का खरीदो' का अब कितना असर; विदेशी निवेशक लौटेंगे?

India vs China stock market, FII return: इंडियन स्टॉक बेचो, चीन के खरीदो' ('Sell India buy China') बिजनेस स्ट्रैटजी चर्चा में बनी रही। चीन की सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोत्साहन उपाय लागू किए, जिनमें इंफ्रस्ट्रक्चर ढांचे पर खर्च, टैक्स कटौती और मौद्रिक नीति में ढील शामिल है।

Sell India buy China

India vs China stock market, FII return: चीन और हांगकांग के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। इसके ब्लू-चिप CSI300 और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 9 अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह प्रमुख टेक कंपनियों की कम इनकम एस्टीमेट और चीन के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प की भविष्य की नीतियों पर चिंता को माना गया। जहां शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 3.06% गिरकर 3,267.19 पर बंद हुआ। सीएसआई300 इंडेक्स में 3.1% की गिरावट आई।

क्यों धड़ाम हो रहे चीन के स्टॉक? दो कारण

1. डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतने से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव को लेकर चिंता और कम्पनियों की निराशाजनक इनकम रिपोर्ट, जिसके कारण बिकवाली ज्यादा बढ़ी।

2. उपभोक्ता मांग के संकेतक माने जाने वाले PDD और Baidu ने कम रेवेन्यू की जानकारी दी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, AI की दिग्गज Baidu की बिक्री में दो साल में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली, जबकि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म PDD के मुनाफे में गिरावट आई।

End Of Feed