Chirag Paswan Net Worth: चिराग पासवान ने ली शपथ, जानें कितनी संपत्ति के मालिक

Chirag Paswan Net Worth:चिराग पासवान करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, जबकि उनके पास कोई भी देनदारी नहीं है। माय नेता इनफो के मुताबिक चिराग पासवान की नेटवर्थ 2 करोड़ 68 लाख 75 हजार 873 रुपये (2,68,75,873 रुपये) है। इसमें उनके पास कुल 42,000 रुपये का कैश शामिल है।

चिराग पासवान कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ लेते हुए।

Chirag Paswan Net Worth: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में नया नाम लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान का भी जुड़ गया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्होंने हाजीपुर सीट (Hajipur) से लोकसभा चुनाव जीता है। यहां हम आपको उनकी नेटवर्थ बता रहे हैं।

Chirag Paswan Net worth: 2 करोड़ की संपत्ति के मालिक

चिराग पासवान करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, जबकि उनके पास कोई भी देनदारी नहीं है। माय नेता इनफो के मुताबिक चिराग पासवान की नेटवर्थ 2 करोड़ 68 लाख 75 हजार 873 रुपये (2,68,75,873 रुपये) है। इसमें उनके पास कुल 42,000 रुपये का कैश शामिल है। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों में डिपॉजिट के तौर पर चिराग पासवान के पास 77,90,278 रुपये जमा हैं। इन बैंकों में SBI और केनरा बैंक शामिल है।

बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में चिराग पासवान के पास 35,91,000 रुपये का निवेश है। उन्होंने नेशनल सेविंग्स स्कीम और पोस्ट ऑफिस स्कीमों या LIC बीमा कंपनियों में कोई रकम निवेश नहीं की है।

End Of Feed