Christmas Holidays 2023: इन राज्यों में लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays On Christmas 2023: 25, 26 और 27 दिसंबर के अलावा 23 दिसंबर को चौथे शनिवार और 24 दिसंबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। यानी अरुणाचल प्रदेश में लगातार 5 दिन और मिजोरमऔर मेघालय में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।

क्रिसमस 2023 पर बैंकों की छुट्टियां

मुख्य बातें
  • अरुणाचल प्रदेश में लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • क्रिसमस पर सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे
  • आने वाला वीकेंड होगा लंबा

Bank Holidays On Christmas 2023: इस साल क्रिसमस (Christmas 2023) सोमवार को है और उस दिन देश भर के बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को सोमवार है और उससे पहले महीने का चौथा शनिवार आ रहा है, इसलिए ये हफ्ता बैंकों के लिए लंबी छुट्टी वाला भी है। कुछ राज्यों में तो बैंक लगातार पांच दिनों तक बंद रहेंगे। कुछ राज्यों में क्रिस्मस की छुट्टियां एक से अधिक होंगी। परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 (अधिनियम) के तहत, सभी बैंक छुट्टियों को चार अलग-अलग कैटेगरियों में बांटा गया है। इनमें रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे, परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत छुट्टियां और बैंकों के खाते बंद करने की छुट्टी आदि शामिल हैं। आगे जानिए दिसंबर के बचे हुए दिनों में किस राज्य में किस दिन छुट्टी रहेगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Loan Against FD: पैसों की जरूरत के समय Fixed Deposit तोड़ दें या उस पर लोन लें, जानें क्या रहेगा बेहतर

संबंधित खबरें

बैंकों की छुट्टियों की सभी कैटेगरियां

संबंधित खबरें
End Of Feed