5 सेकंड का आइडिया और 'चटनी' पहुंचा दी यूके-यूएस, दो दोस्त कमा रहे 6 करोड़

Chutnefy Success Story: प्रसन्ना और श्रेयस ने महसूस किया कि उनकी पत्नियों के सामने सुबह नाश्ता तैयार करने और बच्चों को स्कूल भेजने की चुनौती होती है। जाहिर है कि इन कामों में समय लगता है। उन्होंने सोचा कि हम अपनी पत्नियों की मदद के लिए क्या कर सकते हैं।

चटनी के बिजनेस का आइडिया रहा कामयाब

मुख्य बातें
  • चटनीफाई की चटनी पहुंची यूके-यूएस
  • हर महीने 50 लाख का रेवेन्यू
  • एक आइडिया से खड़ा कर दिया बिजनेस

Chutnefy Success Story: कभी-कभी एक छोटा सा आइडिया आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। एक छोटा आइडिया आपको सफल बिजनेसमैन बनने में भी मदद कर सकता है। ऐसा ही कुछ दो स्कूल टाइम दोस्तों के साथ हुआ। ये दोस्त हैं प्रसन्ना नटराजन (Prasanna Natarajan) और श्रेयस राघव (Shreyas Raghav), जिन्होंने चटनी से अपना बिजनेस एम्पायर खड़ा कर लिया। आज उनके चटनी के दीवाने अमेरिका, यूके और जर्मनी तक हैं। आगे जानिए कैसे उन्होंने चटनी के बिजनेस में कामयाबी हासिल की।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ऐसे आया चटनी के बिजनेस का आइडिया

संबंधित खबरें
End Of Feed