CIE Automotive India: सीआईई ऑटोमोटिव ने 2 साल में पैसा ढाई गुना, अब 5 रु प्रति शेयर का देगी डिविडेंड

CIE Automotive India Dividend: सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया ने सोमवार को 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित किए। तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया।

सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • सीआईई ऑटोमोटिव देगी डिविडेंड
  • 5 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देगी
  • 13 जून है रिकॉर्ड डेट

CIE Automotive India Dividend: सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया ने सोमवार को 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित किए। कंपनी को इस तिमाही में 169 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ, जबकि 2022 की समान तिमाही ये 657.8 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी की इनकम 2240 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2247 करोड़ रुपये रही थी। इसका कंसोलिडेटेड मार्जिन सालाना आधार पर 13 फीसदी के मुकाबले 14.6 फीसदी रहा। वहीं तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed