CIE Automotive India: सीआईई ऑटोमोटिव ने 2 साल में पैसा ढाई गुना, अब 5 रु प्रति शेयर का देगी डिविडेंड
CIE Automotive India Dividend: सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया ने सोमवार को 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित किए। तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया।
सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया देगी डिविडेंड
मुख्य बातें
- सीआईई ऑटोमोटिव देगी डिविडेंड
- 5 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देगी
- 13 जून है रिकॉर्ड डेट
CIE Automotive India Dividend: सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया ने सोमवार को 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित किए। कंपनी को इस तिमाही में 169 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ, जबकि 2022 की समान तिमाही ये 657.8 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी की इनकम 2240 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2247 करोड़ रुपये रही थी। इसका कंसोलिडेटेड मार्जिन सालाना आधार पर 13 फीसदी के मुकाबले 14.6 फीसदी रहा। वहीं तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया।संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - संबंधित खबरें
कितना देगी डिविडेंड और क्या है रिकॉर्ड डेट
सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को 50% डिविडेंड देने की सिफारिश की। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 जून, 2024 तय की गई है। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि डिविडेंड हासिल करने के लिए आपके पास इस डेट तक कंपनी के शेयर होने चाहिए।संबंधित खबरें
2 साल में पैसा किया ढाई गुना
बीएसई पर 18 फरवरी 2022 को कंपनी का शेयर 200.60 रु पर था, जबकि मंगलवार को इसका शयर 472.55 रु पर बंद हुआ। यानी इसने 2 साल में 135.5 फीसदी रिटर्न दिया। इससे निवेशकों का करीब ढाई गुना हो गया। वैसे मंगलवार को कंपनी का शेयर 2.43 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं इसके एक साल का रिटर्न 21 फीसदी रहा है।संबंधित खबरें
2024 में कराया नुकसान
- 2024 में अब तक सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया का शेयर 4.74 फीसदी गिरा है
- 6 महीनों में ये 5.57 फीसदी कमजोर हुआ है
- 1 महीने में इसने 1.5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न और डिविडेंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited