Cipla Block Deal: दवा कंपनी सिप्ला कर सकती है बड़ी डील, प्रमोर्टस बेचेंगे 2.53 फीसदी शेयर, खें नजर

Cipla Block Deal Alert: मंगलवार को डील की खबर आते ही सिप्ला के शेयर बुरी तरह गिर गए। सिप्ला के शेयर 1358.20 रुपये पर बंद हुए, जो 3.99 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। । पिछले एक महीने में इसमें 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 9 फीसदी तो पिछले एक साल में Cipla Share ने 47 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

Cipla Block Deal:  दवा कंपनी सिप्ला कर सकती है बड़ी डील, प्रमोर्टस बेचेंगे 2.53 फीसदी शेयर, खें नजर
Cipla Block Deal News in Hindi: दवा कंपनी Cipla एक बड़ी ब्लॉक डील कर सकती है। ब्लॉक डील करीब 2,637 करोड़ रुपये की हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर ग्रुप अपनी 2.53 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है। इसके लिए प्राइस रेंज 1289.5 रुपये से 1357.35 रुपये हो सकता है। प्रमोटर्स शिरीन हामिद, समीन हामिद, रुमाना हामिद और ओकासा फार्मा हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इस डील के लिए कोटक सिक्योरिटीज डील का ब्रोकर संभव हो सकता है।

डील की खबर के बीच क्रैश हुए Cipla शेयर

ईटी नाउ स्वदेश को सूत्रों से मिली खबर के अनुसार डील पर जल्द मुहर लग सकती है।इस बीच मंगलवार को डील की खबर आते ही सिप्ला के शेयर बुरी तरह गिर गए। सिप्ला के शेयर 1358.20 रुपये पर बंद हुए, जो 3.99 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। । पिछले एक महीने में इसमें 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 9 फीसदी तो पिछले एक साल में Cipla Share ने 47 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, मई 2023 में यह शेयर 897.70 रुपये के स्तर पर था। जो कि 52 हफ्ते का निचला स्तर था।

कैसे रहे Cipla के तमाही नतीजेबीचे वित्त वर्ष की चौथी तिमाही सिप्ला लिमिटेड को 931.87 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। जो कि करीब 78.7 फीसदी ज्यादा है। 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी को 521.51 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जबकि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में सिप्ला का प्रॉफिट 4,153.72 करोड़ रुपये रहा है। जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,832.89 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी विभिन्न कैटेगरी में 1,500 से अधिक उत्पाद बनाती है और 80+ देशों में उसका कारोबार है।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल कोई निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। निवेश के पहले किसी वित्तीय सलाहकार से जरूर संपर्क करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited