Cipla Share: 10 फीसदी उछला CIPLA का शेयर, USFDA से गोवा प्लांट के लिए गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रेक्टिसेज टैग

Cipla Share Price: नई जांच का मतलब है कि सिप्ला का गोवा प्लांट यूएसएफडीए की तरफ से निर्धारित गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रेक्टिसेज (GMP) को फॉलो करता है। इसलिए कंपनी ने इस प्लांट से प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए एफडीए की मंजूरी प्राप्त कर ली है।

10 फीसदी उछला CIPLA का शेयर

मुख्य बातें
  • 10 फीसदी उछला CIPLA का शेयर
  • USFDA ने की गोवा प्लांट की जांच
  • दिया गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रेक्टिसेज टैग

Cipla Share Price: गुरुवार को सुबह के कारोबार में सिप्ला के शेयर की कीमत में 10% तक की बढ़ोतरी हुई। सिप्ला ने ऐलान किया है कि इसके गोवा प्लांट को अच्छी मैन्युफैक्चरिंग प्रेक्टिसेज के लिए USFDA (U.S. Food and Drug Administration) से मंजूरी मिल गई है। सफलतापूर्वक निरीक्षण पूरा होने के बाद, सिप्ला अमेरिका में प्लांट से बड़े प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है, जो इसके लिए पॉजिटिव रहेगा। इसी खबर से कंपनी के शेयर में 10 फीसदी तक की तेजी आई। हालांकि उसके बाद शेयर थोड़ा नीचे आया है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 8 फीसदी की तेजी के साथ 1531 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

गोवा प्लांट की जांच

नई जांच का मतलब है कि सिप्ला का गोवा प्लांट यूएसएफडीए की तरफ से निर्धारित गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रेक्टिसेज (GMP) को फॉलो करता है। इसलिए कंपनी ने इस प्लांट से प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए एफडीए की मंजूरी प्राप्त कर ली है।

End Of Feed