Cipla Share: तिमाही नतीजे पेश करने जा रही Cipla, शेयर खरीदें-बेचें या होल्ड करें, जानें 3 अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म की राय

Cipla Share Price Target: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सिप्ला के तिमाही नतीजों से पहले इसके शेयर के लिए ADD रेटिंग दी है। 24 जुलाई, 2024 की अपनी रिपोर्ट में, ब्रोकरेज ने सिप्ला को 1550 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस दिया। जबकि आज ये शेयर 1501.50 रु पर है।

सिप्ला के शेयर खरीदें या नहीं

मुख्य बातें
  • 26 जुलाई को सिप्ला पेश करेगी नतीजे
  • एक ब्रोकरेज फर्म ने दी शेयर खरीदने की सलाह
  • एक ब्रोकरेज फर्म ने दी होल्ड रेटिंग

Cipla Share Price Target: प्रमुख फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) शुक्रवार 26 जुलाई को तिमाही नतीजे घोषित करेगी। उससे पहले गुरुवार को कंपनी का शेयर करीब सवा 1 बजे 2.40 रु या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 1501.50 रु पर है। नतीजों से पहले कंपनी के शेयर में सुस्ती दिख रही है। यदि आप सिप्ला पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो पहले ब्रोकरेज फर्म की राय जान लेना बेहतर है। यहां हम आपको बताएंगे कि 3 अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने सिप्ला के शेयर पर क्या राय दी है।

ये भी पढ़ें -

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सिप्ला के तिमाही नतीजों से पहले इसके शेयर के लिए ADD रेटिंग दी है। 24 जुलाई, 2024 की अपनी रिपोर्ट में, ब्रोकरेज ने सिप्ला को 1550 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस दिया। जबकि आज ये शेयर 1501.50 रु पर है।

End Of Feed