BirlaNu: सीके बिरला ग्रुप की HIL अब कहलाएगी BirlaNu Ltd, साल 2028 तक ₹8500 Cr की कंपनी बनने का लक्ष्य
HIL is Now BirlaNu: 3 अरब डॉलर (25717 करोड़ रु) के सीके बिरला ग्रुप की कंपनी एचआईएल लिमिटेड (HIL Ltd) की नई ब्रैंडिंग के बाद अब इसे बिरलानू लिमिटेड (BirlaNu Ltd) के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव कंपनी की महत्वाकांक्षी विकास रणनीति और बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के सेक्टर में वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के तहत किया गया है।

एचआईएल अब बिरलानू बन गई है
- HIL बन गई BirlaNu
- ₹8500 Cr की कंपनी बनने का टार्गेट
- करेगी 1285 करोड़ रु का निवेश
HIL is Now BirlaNu: 3 अरब डॉलर (25717 करोड़ रु) के सीके बिरला ग्रुप की कंपनी एचआईएल लिमिटेड (HIL Ltd) की नई ब्रैंडिंग के बाद अब इसे बिरलानू लिमिटेड (BirlaNu Ltd) के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव कंपनी की महत्वाकांक्षी विकास रणनीति और बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के सेक्टर में वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के तहत किया गया है। कंपनी की 32 प्रोडक्शन फैसिलिटीज भारत समेत यूरोप में काम करती हें और दुनियाभर के 80 से अधिक देशों में इसके ग्राहक और पार्टनर हैं। रिब्रांडिंग के साथ, कंपनी ने साल 2028 तक 1 बिलियन डॉलर (8572 करोड़ रु) की कंपनी बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए 150 मिलियन डॉलर (1285 करोड़ रु) का निवेश करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें -
क्या है कंपनी का मकसद
अवंती बिरला, प्रेसीडेंट, बिरलानू ने कहा, “हमारी नई पहचान, बिरलानू हमारी कंपनी के बुनियादी मूल्यों – हमेशा आगे बढ़ने के लिए तत्पर, को दर्शाती है। हम जिस कारोबार में हैं, उसमें क्वालिटी, इनोवेशन और टिकाऊपन पर हमारा ज़ोर रहता है। और हम जिन लोगों के लिए सर्विसेज और प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराते हैं, चाहे वे होम-ओनर हों, बिल्डर्स या डिजाइनर, हमारे हर कारोबार के मूल में हैं।''
उन्होंने कहा कि बेहतर सामग्री का निर्माण हो, सस्टेनेबिलिटी में सुधार हो, या निर्माण के क्षेत्र में नए विचारों को शामिल करना हो, हम ऐसे इनोवेटिव भवनों और इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने पर जोर देते हैं जो समय की कसौटियों पर खरे उतरें।
एएसी ब्लॉक क्षमता को किया दोगुना
अक्षत सेठ, एमडी और सीईओ, बिरलानू के अनुसार हम हमेशा से हाई क्वालिटी वाले सस्टेनेबल बिल्डिंग मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इनमें ऐसे पाइप, कंस्ट्रक्शन केमिकल्स, पुट्टी, रूफ, वॉल एवं फ्लोर शामिल हैं, जो आधुनिक निर्माण की जरूरतों को पूरा कर सकें। हम इस क्षेत्र में अपने प्रयासों को और मजबूती देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने यूपीवीसी पाइप निर्माण के क्षेत्र में, भारी धातुओं के स्थान पर, भारत के उद्योग क्षेत्र में पहली बार ऑर्गेनिक बेस्ड स्टेबलाइज़र्स (ओबीएस) को पेश किया है। हमने चेन्नई में अपनी एएसी ब्लॉक क्षमता को दोगुना बढ़ाकर 4 लाख घन मीटर प्रति वर्ष तक पहुंचाया है, और यह देश की सबसे बड़ी सुविधाओं में से एक बन चुकी है। अब हम होम और इंटिरियर के क्षेत्र में विस्तार करते हुए, अपने ग्लोबल प्रीमियम फ्लोरिंग ब्रैंड पैरोडोर को भारत में पेश करने जा रहे हैं।
फ्यूचर के लिए क्या है प्लानिंग
इंटीग्रिटी, आपसी सहयोग और एक्सीलेंस के बुनियादी मूल्यों का पालन करते हुए, बिरलानू इंडस्ट्री के मानकों को नए सिर से परिभाषित करने के साथ-साथ सार्थक प्रभाव छोड़ने का इरादा रखती है। बिरलानू केवल ब्रैंड का नाम नहीं है, बल्कि यह नए उद्देश्यों और भविष्य के निर्माण को ध्यान में रखकर खुद को भरोसेमंद साझेदार के रूप में पहचान दिलाने की प्रतिबद्धता का भी प्रतिनिधित्व करता है। जैसे-जैसे दुनिया आगे कदमताल कर रही है, बिरलानू नए उभरते उन क्षेत्रों को नया आयाम देने के लिए वचनबद्ध है जहां जिंदगी अधिक खूबसूरत और टिकाऊ डिजाइनों की प्रेरणा बनती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

एक बार फिर लाल निशान में शेयर मार्केट, सेंसेक्स 191 तो निफ्टी 72 अंक फिसले

Gold-Silver Price Today 28 March 2025: सोना-चांदी का दाम आज क्या है, चेक करें अपने शहर का रेट

Bank Holiday : क्या शनिवार 29 मार्च और ईद पर 31 मार्च 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे? जानिए डिटेल

DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया DA बढ़ोतरी का ऐलान,जानिए कितना बढ़ा

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला: पुलिस का खुलासा, लोन चुकाने के लिए प्रीति जिंटा को दी गई थी 1.55 करोड़ रुपये की छूट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited