Bajaj Finance Share Target: साल 2025 में बजाज फाइनेंस साबित होगा फाइनेंशियल सेक्टर का टॉप स्टॉक ! CLSA ने दी OUTPERFORM रेटिंग

Bajaj Finance Share Price Target: सीएलएएस ने अपनी रिपोर्ट में बजाज फाइनेंस के शेयर पर 9,200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। सोमवार को इसका शेयर BSE पर पौने 3 बजे 117.45 रु या 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 7160 रु पर है। यानी ये मौजूदा भाव से 28.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

बजाज फाइनेंस के शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • बजाज फाइनेंस के शेयर खरीदें
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी सलाह
  • 9200 रु का है टारगेट

Bajaj Finance Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा है कि बजाज फाइनेंस 2025 के लिए फाइनेंशियल सेक्टर से इसका टॉप चुना हुआ शेयर है। ब्रोकरेज फर्म ने बजाज फाइनेंस के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है और लगभग 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है। सीएलएसए के अनुसार, डाउनग्रेड के बाद बजाज फाइनेंस के प्रॉफिट में बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2026 में फिर से बढ़ जाएगी। इसने वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान 25 प्रतिशत एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) सीएजीआर और 27 प्रतिशत पीएटी सीएजीआर का अनुमान लगाया है।

ये भी पढ़ें -

पॉजिटिव ग्रोथ की उम्मीद

सीएलएसए ने कहा कि इसे उम्मीद है कि बजाज फाइनेंस का शेयर वित्त वर्ष 2025 में इनकम ग्रोथ और 20 बीपीएस (0.20 फीसदी) क्रेडिट लागत में सुधार के अनुरूप अच्छा परफॉर्मेंस करेगा। बजाज फाइनेंस देश की टॉप एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) में से एक है। पिछले एक साल में इसके शेयर सवा 4 फीसदी गिरे हैं और 5 साल में 70 फीसदी चढ़े हैं।

End Of Feed