सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में तीन रुपए का इजाफा, जानें अपने शहर का रेट
अप्रैल के बाद सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दोनों की कीमतों में तीन रुपए की बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहकों को जेब और ढीली करनी होगी।
मुख्य बातें
- सीएनजी-पीएजी के दाम में इजाफा
- तीन रुपए की बढ़ोतरी
- अप्रैल मं भी बढ़े थे दाम
दिवाली से पहले सीएनजी और पीएनजी के ग्राहकों को जबरदस्त झटका लगा है। आईजीएल ने दोनों की कीमतों में तीन रुपए की बढ़ोतरी की है। इसका अर्थ यह है कि सवारी से लेकर घरेलू गैस पर आने वाले खर्च में इजाफा होगा। शुक्रवार देर रात सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ा दी गईं। इससे पहले अप्रैल के महीने में कीमतें बढ़ी थीं। इस फैसले के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद फरीदाबाद, गुरुग्राम में बढ़ी कीमत अदा करनी होगी। सीएनजी जो पहले प्रति किलो 78.17 रुपए थी अब वो बढ़कर 81.17 रुपए हो जाएगी।
शहरों में सीएनजी की कीमत
- गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अह सीएनजी की कीमत 81.17 रुपए
- कानपुर में सीएनजी की कीमत अब 89.81 रुपए
- मुजफ्फरनगर में सीनजी की कीमत 85.84 रुपए
शहरों में पीएनजी की कीमत
- दिल्ली में अब 53.59 रुपए प्रति एससीएम
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 53.46 रुपए प्रति एससीएम
- मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ में 56.97 रुपए प्रति एससीएम
आखिर क्यों बढ़े दाम
अब सवाल यह है कि दाम बढ़ने के पीछे की वजह क्या है। दरअसल सरकार को ओल्ड गैस फील्ड से मिल रही गैस के लिए ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ रही है। पहले 6.1 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू देना होता था लेकिन अब 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू देना पड़ रहा है। इसके साथ ऐसी गैस फील्ड जहां गैस निकालने का खर्च ज्यादा होता उसके लिए 12.6 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू अदा करना पड़ रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में सीएनजी की कीमत में आठ रुपए तक का इजाफा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited