Maharashtra Natural Gas IPO: सीएनजी-पीएनजी सप्लायर MNGL लाएगी IPO ! BPCL ने दिखाई हरी झंडी, रखें तैयारी
Maharashtra Natural Gas IPO: महाराष्ट्र नेचुरल गैस एक नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जो महाराष्ट्र में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई करती है। MNGL का कारोबार पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और महाराष्ट्र के आस-पास के क्षेत्रों में अधिक है, जिसका विस्तार नासिक, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और सतारा जैसे आस-पास के जिलों में भी है।
MNGL लाएगी IPO
मुख्य बातें
- MNGL लाएगी IPO
- 1000 करोड़ का होगा साइज
- BPCL, GAIL और IGL का है जॉइंट वेंचर
Maharashtra Natural Gas IPO: बीपीसीएल (BPCL), गेल (GAIL) और आईजीएल (IGL) की जॉइंट वेंचर कंपनी महाराष्ट्र नेचुरल गैस (MNGL) 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का IPO लाने की तैयारी कर रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल ने 6 जनवरी को सूचना दी कि इसके बोर्ड ने MNGL के आईपीओ इश्यू को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि एमएनजीएल में बीपीसीएल और गेल की हिस्सेदारी 22.5% है, जबकि आईजीएल की हिस्सेदारी 50% है और इस जॉइंट वेंचर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की हिस्सेदारी 5% है।
ये भी पढ़ें -
क्या है महाराष्ट्र नेचुरल गैस का बिजनेस
महाराष्ट्र नेचुरल गैस एक नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जो महाराष्ट्र में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई करती है। MNGL का कारोबार पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और महाराष्ट्र के आस-पास के क्षेत्रों में अधिक है, जिसका विस्तार नासिक, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और सतारा जैसे आस-पास के जिलों में भी है।
कितना रहा रेवेन्यू और प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2023-24 तक, MNGL 246 CNG स्टेशन और 8.58 लाख घरेलू PNG कनेक्शन ऑपरेट करती है। गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 3,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जिससे EBITDA सालाना आधार पर 41% बढ़कर 961.53 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2024 में MNGL का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45% बढ़कर 610 करोड़ रुपये हो गया और कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 562.79 करोड़ रुपये रहा। एमएनजीएल का प्लान कारोबार का विस्तार करने और ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने की है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited