Maharashtra Natural Gas IPO: सीएनजी-पीएनजी सप्लायर MNGL लाएगी IPO ! BPCL ने दिखाई हरी झंडी, रखें तैयारी

Maharashtra Natural Gas IPO: महाराष्ट्र नेचुरल गैस एक नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जो महाराष्ट्र में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई करती है। MNGL का कारोबार पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और महाराष्ट्र के आस-पास के क्षेत्रों में अधिक है, जिसका विस्तार नासिक, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और सतारा जैसे आस-पास के जिलों में भी है।

MNGL लाएगी IPO

मुख्य बातें
  • MNGL लाएगी IPO
  • 1000 करोड़ का होगा साइज
  • BPCL, GAIL और IGL का है जॉइंट वेंचर

Maharashtra Natural Gas IPO: बीपीसीएल (BPCL), गेल (GAIL) और आईजीएल (IGL) की जॉइंट वेंचर कंपनी महाराष्ट्र नेचुरल गैस (MNGL) 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का IPO लाने की तैयारी कर रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल ने 6 जनवरी को सूचना दी कि इसके बोर्ड ने MNGL के आईपीओ इश्यू को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि एमएनजीएल में बीपीसीएल और गेल की हिस्सेदारी 22.5% है, जबकि आईजीएल की हिस्सेदारी 50% है और इस जॉइंट वेंचर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की हिस्सेदारी 5% है।

ये भी पढ़ें -

क्या है महाराष्ट्र नेचुरल गैस का बिजनेस

महाराष्ट्र नेचुरल गैस एक नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जो महाराष्ट्र में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई करती है। MNGL का कारोबार पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और महाराष्ट्र के आस-पास के क्षेत्रों में अधिक है, जिसका विस्तार नासिक, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और सतारा जैसे आस-पास के जिलों में भी है।

End Of Feed