CNG Price Hike: दिल्ली में फिर इतनी महंगी हुई सीएनजी, नई दरें आज सुबह से हुई लागू

CNG Price in Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं और नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। इससे पहले 8 अक्टूबर को दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़े थे। अब एक किलोग्राम के लिए खर्च 79.56 रुपये करने होंगे।

दिल्ली में फिर बढ़ीं सीएनजी की कीमतें

CNG Price Hike News: देश की राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। आज से राजधानी में सीएनजी के दाम में 95 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही Delhi में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बढ़ी हुई दरें आज यानि शनिवार सुबह छह बजे से नई लागू हो गई हैं। इससे पहले दिल्ली में इसी साल 8 अक्टूबर को सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी।

NCR में ये हैं सीएनजी के रेटदिल्ली में सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही थी, अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।दिल्ली के अलावा गुरुग्राम में इस समय सीएनजी 86.94 रुपये प्रति किलो, गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 81.17 रुपये प्रति किलो और रेवाड़ी में 78.61 रुपये प्रति किलो बिक रही है। दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद अब माना जा रहा है कि गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और रेवाड़ी में भी दाम बढ़ सकते हैं।

End Of Feed