होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

CNG Price in Delhi: दिल्ली-NCR में सस्ती हुई CNG, 2.50 रुपये घटे दाम; यहां पढ़ें नई रेट लिस्ट

CNG Price in Delhi: मुंबई के बाद दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सीएनजी के दाम घटाए गए हैं। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये की कटौती की गई है।

CNG Price in DelhiCNG Price in DelhiCNG Price in Delhi

दिल्ली-एनसीआर में CNG के दाम घटे

CNG Price in Delhi: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सीएनजी के दामों में कटौती की गई है। दिल्ली समेत आसपास के शहरों में सीएनजी के दाम 2.50 रुपये कम किए गए हैं। दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और कैथल में भी सीएनजी के दाम कम किए गए हैं। नई दरें कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी।

यहां पढ़ें सीएनजी की नई रेट लिस्ट:
शहरपुराने दाम(प्रति किलो) नए दाम (प्रति किलो)
दिल्ली 76.5974.09
नोएडा81.2078.70
ग्रेटर नोएडा81.2078.70
गाजियाबाद 81.2078.70
गुरुग्राम 82.62 80.12
रेवाड़ी 81.2078.70
करनाल 81.9380.43
कैथल 81.9380.43
मुंबई में भी कम हुए थे दाम

इससे पहले मुंबई और आसपास के शहरों में भी सीएनजी के दाम में कटौती की गई थी। यहां भी सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई थी। इसके बाद मुंबई में एक किलो सीएनजी के दाम घटकर 73.50 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। पहले ये दाम 76 रुपये प्रति किलो थे।

End Of Feed