होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

CNG Prices: महंगी हो सकती है CNG, प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में हो रही कटौती

CNG वाहनों के लिए आने वाले समय में खर्चा बढ़ सकता है। पिछले कुछ समय के दौरान रिटेल विक्रेताओं को दी जाने वाली प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में कटौती हुई है जिस वजह से जल्द CNG की कीमतों में इजाफा हो सकता है। अगर उत्पाद शुल्क में कटौती नहीं की जाती तो जल्द ही CNG की कीमतों में 4-6 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

CNG PricesCNG PricesCNG Prices

महंगी हो सकती है CNG, प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में हो रही कटौती

CNG Price: सरकार ने शहरी खुदरा विक्रेताओं को सस्ती घरेलू प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में 20% तक की कटौती की है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे में यदि ईंधन पर उत्पाद शुल्क की कटौती नहीं होती है, तो वाहनों को आपूर्ति की जाने वाली CNG के दाम में चार से छह रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो सकती है। भारत के भीतर अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक जमीन के नीचे और समुद्र तल के नीचे से निकाली गई प्राकृतिक गैस ऐसा कच्चा माल है जिसे वाहनों के लिए CNG और रसोई में इस्तेमाल होने वाली पाइप वाली प्राकृतिक गैस (PNG) में बदला जाता है।

उत्पादन हो रहा है कम

मामले की जानकारी रखने वाले चार सूत्रों ने कहा कि पुराने क्षेत्रों से उत्पादन की कीमतें सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती हैं। इनका उपयोग शहरी गैस खुदरा विक्रेताओं को किया जाता है। इन क्षेत्रों से उत्पादन सालाना पांच% तक घट रहा है। इस वजह से शहरी गैस वितरण कंपनियों को आपूर्ति में कटौती की गई है। सूत्रों ने बताया कि घरों में रसोई के लिए आपूर्ति की जाने वाली गैस संरक्षित है। ऐसे में सरकार ने CNG के लिए कच्चे माल की आपूर्ति में कटौती की है। पुराने क्षेत्रों से प्राप्त गैस मई, 2023 में CNG की 90% मांग को पूरा करती थी और इसमें लगातार गिरावट आ रही है।

End Of Feed