CNG Price: मुंबई समेत कई शहरों में बढ़े CNG के दाम, 2 रु हुई महंगी, दिल्ली को राहत
CNG Price: एमजीएल (महानगर गैस) की वेबसाइट के अनुसार, चुनाव समाप्त होने के साथ ही मुंबई में गैस की रिटेल सेल्स करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है।

CNG हुई महंगी
- CNG हुई महंगी
- 2 रु बढ़े दाम
- मुंबई समेत कई शहरों में हुई महंगी
CNG Price: मुंबई के साथ-साथ देश के कई अन्य शहरों में सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन चुनावी राज्य दिल्ली में उपभोक्ताओं को फिलहाल इससे छूट दी गई। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में सीएनजी और खाना पकाने के लिए घरों में पाइप के जरिये प्राकृतिक गैस पहुंचाने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने वीकेंड में सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई, लेकिन दिल्ली को इससे छूट दी गई है, जहां कुछ ही महीने में चुनाव होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें -
कच्चे माल की लागत में 20 प्रतिशत की वृद्धि
एमजीएल (महानगर गैस) की वेबसाइट के अनुसार, चुनाव समाप्त होने के साथ ही मुंबई में गैस की रिटेल सेल्स करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है।
एमजीएल और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसे अन्य सिटी गैस रिटेलर्स ने कच्चे माल की लागत में 20 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद पिछले दो महीनों से खुदरा कीमतों को यथावत रखा था।
दिल्ली में सीएनजी का रेट
मुंबई में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही एमजीएल ने 23 नवंबर से सीएनजी की कीमतें दो रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 77 रुपये कर दी। शहर में सीएनजी की रिटेल सेल्स करने वाली अन्य कंपनियों ने भी इसकी कीमतें बढ़ा दी हैं।
आईजीएल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में सीएनजी की दरें 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर बरकरार हैं, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में कीमतें दो रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 81.70 रुपये और गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। इसे 23 नवंबर से लागू किया गया।
क्यों-क्यों अलग होते हैं रेट
सीएनजी के रेट स्थानीय टैक्स जैसे वैट की वजह से हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। जब 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले थे, तब आईजीएल ने दिल्ली में कीमतों में संशोधन किया था, लेकिन यूपी के शहरों के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।
इंडस्ट्री सूत्रों ने कहा कि जनवरी या फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में संशोधन किया जा सकता है। एजीएल और आईजीएल ने कीमतों में वृद्धि के कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह वृद्धि उचित थी क्योंकि विनियमित या एपीएम गैस की आपूर्ति में लगातार दो दौर की कटौती के बाद फर्मों को अब महंगी गैस खरीदनी पड़ रही है। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

अपना तेल एवं गैस प्रोडक्शन बढ़ाएगा केयर्न ऑयल, पार्कर वेलबोर से नया ड्रिलिंग रिग किराए पर लिया

Gold-Silver Price Today 1 April 2025: सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, घटी या बढ़ी, देखें अपने शहर का भाव

Suzlon के शेयर में बड़ा उलटफेर! क्या 85 रुपये तक पहुंचेगा यह एनर्जी स्टॉक?

US Tariff War: हमारे प्रोडक्ट पर हाई इम्पोर्ट ड्यूटी लगाता है भारत, अमेरिकी रिपोर्ट में दावा

स्मॉल-कैप पैनी स्टॉक में 8% की उछाल, सिंगापुर में नया ऑफिस खोलने की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited