को-फाउंडर शिबूलाल के बेटे और बहू ने घटाई Infosys में हिस्सेदारी, बेचे 435 करोड़ रुपये के शेयर

Infosys Co-Founder Son Reduce Stake: श्रेयस और भैरवी ने देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी का क्रमश: 0.06% और 0.02% बेच दिया है। इंफोसिस की स्थापना शिबूलाल ने नारायण मूर्ति और वर्तमान चेयरमैन नंदन नीलेकणि सहित छह अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी।

Infosys Co-Founder Son Reduce Stake

इंफोसिस के सह-संस्थापक बेटे ने घटाई हिस्सेदारी

मुख्य बातें
  • इंफोसिस के को-फाउंडर के बेटे-बहू ने बेची हिस्सेदारी
  • 435 करोड़ रु के बेचे शेयर
  • 1,433 रु प्रति शेयर पर बिके शेयर
Infosys Co-Founder Son Reduce Stake: देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एसडी शिबूलाल (SD Shibulal) के बेटे श्रेयस शिबूलाल (Shreyas Shibulal) और बहू भैरवी मधुसूदन शिबूलाल (Bhairavi Madhusudhan Shibulal) ने कंपनी में हिस्सेदारी घटाई है। श्रेयस और भैरवी ने इंफोसिस में अपने कुल 435 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं।

कितने लोगों ने की थी शुरुआत

श्रेयस और भैरवी ने देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी का क्रमश: 0.06% और 0.02% बेच दिया है। इंफोसिस की स्थापना शिबूलाल ने नारायण मूर्ति और वर्तमान चेयरमैन नंदन नीलेकणि सहित छह अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी।

कितने शेयरों की बिक्री हुई

श्रेयस ने इंफोसिस के 2.37 मिलियन शेयर (23,70,435) 1,433.5168 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे हैं। उनकी हिस्सेदारी बिक्री का मूल्य 339.80 करोड़ रुपये रहा। इस बिक्री से पहले, श्रेयस के पास 2.37 करोड़ शेयर थे, जो कंपनी की कुल 0.64% हिस्सेदारी के बराबर है। शेयर बिक्री के बाद, उनके पास 2.13 करोड़ शेयर हैं, जो घरेलू आईटी दिग्गज में उनकी 0.58% हिस्सेदारी के बराबर है।

भैरवी की कितनी हिस्सेदारी बची

भैरवी ने 1,432.9691 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 6,67,924 शेयर बेचे, जो कुल 95.71 करोड़ रुपये के रहे। शेयर बिक्री से पहले उनके पास इन्फोसिस की 0.18% हिस्सेदारी है। उनके द्वारा बेचे गए शेयर लगभग 0.02% की हिस्सेदारी के बराबर हैं। अब उनके पास कंपनी के 60.1 लाख शेयर या 0.16% हिस्सेदारी बची है।

प्रमोटरों की कितनी हिस्सेदारी

प्रमोटर हिस्सेदारी के तौर पर सितंबर 2023 तक, को-फाउंडरों और उनके परिवारों के पास कंपनी की 14.89% हिस्सेदारी थी। इसमें से शिबूलाल और उनके परिवार के पास इंफोसिस की 1.94% हिस्सेदारी है। इसमें से भी शिबूलाल के पास 0.16% हिस्सेदारी और उनकी पत्नी कुमारी शिबूलाल की हिस्सेदारी 0.14% है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited