Coal Import: अप्रैल-जनवरी के दौरान 21.22 करोड़ टन रहा देश का कोयला आयात, 1.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई दर्ज

Coal Import: चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान, नॉन-कोकिंग कोयले के आयात की मात्रा 13.64 करोड़ टन रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान आयातित 13.69 करोड़ टन से थोड़ा कम है।

भारत का कोल आयात बढ़ा

मुख्य बातें
  • बढ़ा देश का कोयला आयात
  • अप्रैल-जनवरी के दौरान रहा 21.22 करोड़ टन
  • पिछले वित्त वर्ष से हुई 1.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Coal Import: वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जनवरी अवधि में देश में कोयला आयात सालाना आधार पर 1.65 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 21.22 करोड़ टन हो गया है। इंटर-ट्रेड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष (2022-23) की इसी अवधि में भारत का कोयला आयात 20.87 करोड़ टन था। आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान, नॉन-कोकिंग कोयले के आयात की मात्रा 13.64 करोड़ टन रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान आयातित 13.69 करोड़ टन से थोड़ा कम है। अप्रैल-जनवरी 2023-24 के दौरान कोकिंग कोयले का आयात 4.73 करोड़ टन रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज 4.60 करोड़ टन से अधिक है।

ये भी पढ़ें -

नॉन-कोकिंग कोयले का आयात

प्रमुख और गैर-प्रमुख बंदरगाहों के जरिए जनवरी में कोयला आयात बढ़कर 1.98 करोड़ टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष के समान महीने में 1.69 करोड़ टन से अधिक रहा। जनवरी, 2024 में कुल कोयला आयात में से नॉन-कोकिंग कोयले का आयात 1.21 करोड़ टन रहा, जो बीते साल समान माह में एक करोड़ टन रहा था।

End Of Feed