Coal Production: अप्रैल से अक्टूबर के बीच 3.1% घटा देश का कोयला आयात, घरेलू उत्पादन बढ़ने का दिखा असर

Coal Production: भारत के पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा कोयला भंडार है और घरेलू कोयला उत्पादन में तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था को सहारा देने में अहम भूमिका निभाता है। हालांकि, देश को स्टील उत्पादन के लिए आवश्यक कोकिंग कोल और बिजली संयंत्रों के लिए उच्च श्रेणी के थर्मल कोयले की अपनी कोयला मांग को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण अंतर का सामना करना पड़ रहा है।

कोयला आयात में 3 प्रतिशत की गिरावट

मुख्य बातें
  • घटा देश का कोयला आयात
  • 3.1% की आई गिरावट
  • घरेलू उत्पादन बढ़ने का दिखा असर

Coal Production: भारत द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले कोयले का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने (अप्रैल से अक्टूबर के बीच) में 3.1 प्रतिशत घटकर 149.39 मिलियन टन (एमटी) रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 154.17 एमटी था। यह जानकारी कोयला मंत्रालय द्वारा मंगलवार को दी गई। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कोयला आयात में कमी आने की वजह घरेलू स्तर पर उत्पादन में बढ़ोतरी होना है। नॉन-रेगुलेटेड सेक्टर (पावर सेक्टर को हटाकर) के आयात में सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत की बड़ी कमी आई है।

ये भी पढ़ें -

दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा कोयला भंडार

भारत के पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा कोयला भंडार है और घरेलू कोयला उत्पादन में तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था को सहारा देने में अहम भूमिका निभाता है। हालांकि, देश को स्टील उत्पादन के लिए आवश्यक कोकिंग कोल और बिजली संयंत्रों के लिए उच्च श्रेणी के थर्मल कोयले की अपनी कोयला मांग को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण अंतर का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed