5 साल बाद कोल इंडिया ने बढ़ाए कोयले के दाम, महंगी हो सकती है बिजली

कोल इंडिया की तरफ कोयले के दाम बढ़ाने का फैसला आज यानी 31 मई की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। बता दें कि भारत में पिछले वित्त वर्ष में कोयले से 1162.91 अरब किलोवाट बिजली कोयले से जनरेट की गई।

कोल इंडिया ने नॉन-कोकिंग कोल के दाम बढ़ाए

मुख्य बातें
  • कोल इंडिया ने बढ़ाए कोयले के दाम
  • 5 साल महंगा किया कोयला
  • बढ़ सकते हैं बिजली के दाम

Coal India Increases Non-Coking Coal Rate: सरकारी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया (Coal India) या सीआईएल (CIL) ने पांच हाई-ग्रिड नॉन-कोकिंग कोयले की कीमतों में इजाफा कर दिया है। 5 साल में पहली बार सीआईएल ने इस विशेष कोयले की कीमतों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे पहले सीआईएल ने 2018 में कोयले की कीमतें महंगी की थीं। सीआईएल का कोयला महंगा करने का फैसला इसकी बाकी सब्सिडियरी कंपनियों को मानना होगा। सीआईएल के इस फैसले का असर आम आदमी पर भी पड़ सकता है, क्योंकि कोयला महंगा होने से बिजली के दाम बढ़ सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कब से बढ़ेंगे कोयले के दाम

कोल इंडिया की तरफ कोयले के दाम बढ़ाने का फैसला आज यानी 31 मई की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। बता दें कि टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले वित्त वर्ष में कोयले से 1162.91 अरब किलोवाट बिजली कोयले से जनरेट की गई। इसका मतलब है कि कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी से बिजली महंगी हो सकती है, जिससे आपका बिजली का बिल बढ़ सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed